Ranchi news : रांची में आज शुष्क रहेगा मौसम, छाये रह सकते हैं बादल

राज्य के दक्षिणी, उत्तरी तथा पूर्वी भाग में तेज हवा के साथ हो सकती है बारिश. ओलावृष्टि और वज्रपात की भी संभावना है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 12:31 AM

रांची. राज्य के दक्षिणी, उत्तरी तथा पूर्वी भाग (खास कर पूर्वी सिंहभूम व संताल इलाके) में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, इन इलाकों में शनिवार को तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है. ओलावृष्टि और वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राजधानी रांची सहित आसपास के इलाके में मौसम शुष्क रहने व आकाश में बादल छाये रहने की संभावना है. तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी. पिछले 24 घंटे में खूंटी में 82.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गयी. वहीं, शुक्रवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान सरायकेला में 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जबकि, सबसे कम तापमान नामकुम में 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है