Political news : राज्य के किसानों को सबल व व्यापारी बनायेंगे : कृषि मंत्री

झारखंड में दो साल बाद मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना शुरू. किसानों के बीच चार करोड़ रुपये के कृषि यंत्रों का वितरण किया गया.

By RAJIV KUMAR | June 26, 2025 11:20 PM

रांची. दो साल के अंतराल के बाद राज्य में फिर से मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना की शुरुआत की गयी है. राजधानी में खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत इंडोर स्टेडियम में योजना के तहत चार करोड़ रुपये के कृषि यंत्रों का वितरण किया गया. कृषि विभाग के भूमि संरक्षण निदेशालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उदघाटन कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने किया. मंत्री ने कहा कि राज्य के किसानों को सबल बनाने व मजदूर के बजाय व्यापारी बनाने में मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना मील का पत्थर साबित होगी. किसानों की मांग को देखते हुए फिर से योजना शुरू की गयी है.

किसानों को करें जागरूक

मंत्री ने किसानों को विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए सजग और जागरूक बनने का आह्वान किया. बताया कि योजना के तहत बड़ा ट्रैक्टर के लिए सरकार की ओर से 50 प्रतिशत व मिनी ट्रैक्टर के लिए 80 प्रतिशत सब्सिडी प्रदान की जा रही है. योजना का लाभ लेने के लिए योग्य लाभुकों को अंशदान का भुगतान करना होगा. मंत्री ने किसानों को बिचौलियों से सावधान रहने की अपील की. किसानों को बड़ा ट्रैक्टर, मिनी ट्रैक्टर, सोलर पंप सेट, नॉर्मल पंप सेट सहित अन्य कृषि यंत्र दिये गये. योजना का लाभ पानेवालों में महिला समूह की बड़ी भागीदारी रही. कृषि विभाग द्वारा महिलाओं को ट्रैक्टर चलाने का प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें ट्रैक्टर दिया गया.

कई योजनाएं चला रहा विभाग

श्रीमती तिर्की ने कहा कि किसानों को समृद्ध बनाने के लिए कृषि विभाग कई तरह की योजनाएं चला रहा है. किसान समृद्धि योजना से किसानों के खेत का पटवन आसानी से हो रहा है. आठ हजार किसानों को इस योजना का लाभ देने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से अब तक 2100 लाभुकों को आच्छादित किया जा चुका है. कांके विधायक सुरेश बैठा ने कहा कि कृषि मंत्री किसानों के हित में काम कर रही हैं. दूध उत्पादन, मछली पालन, गाय वितरण, मुर्गी पालन व बतख पालन के क्षेत्र में भी राज्य सरकार किसानों को सहायता पहुंचा रही है. मौके पर भूमि संरक्षण विभाग के निदेशक अशोक सम्राट, संयुक्त सचिव रवि शंकर विद्यार्थी, समेति निदेशक विकास कुमार, कार्यपालक निदेशक आरपी सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है