Ranchi News: झमाझम बारिश से सड़कों पर जलजमाव, घरों में घुसा पानी

नालियां जाम रहने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा था

By RAJIV KUMAR | June 5, 2025 12:40 AM

रांची. राजधानी में बुधवार को आधा घंटा तक झमाझम बारिश हुई. इससे शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो गया. वहीं, नालियां जाम रहने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा था. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ आमलोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, सेवा सदन अस्पताल के समीप सड़क पर नाली का काला पानी थम गया था. इससे काफी देर तक इस सड़क से आवागमन करने वाले लोग परेशान दिखे. वहीं, आसपास की दुकानों से लेकर कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई.

शहर में जगह-जगह हुआ जलजमाव

बारिश के बीच खेलगांव स्टेडियम चौक, सेल सिटी पुंदाग, डिस्टिलरी पुल, टुनकी टोला, करमटोली चौक, जयपाल सिंह स्टेडियम, कर्बला चौक सहित शहर के अन्य कई इलाके में बारिश का पानी सड़क पर ही थम गया. बारिश बंद होने के बाद इन सड़कों पर स्थिति सामान्य हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है