धमधमियां व करकट्टा में पांच दिनों से पानी सप्लाई बंद

एनके क्षेत्र के धमधमियां कॉलोनी में पांच दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित है

By DINESH PANDEY | June 20, 2025 8:28 PM

प्रतिनिधि, खलारी.

एनके क्षेत्र के धमधमियां कॉलोनी में पांच दिनों से पेयजलापूर्ति बाधित है. बताया जाता है कि सोमवार को ही मोटर का बियरिंग खराब हो गया था. जिसके कारण पानी सप्लाई नहीं हो रही है. वहीं चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मोटर को तालाब से बाहर करना पड़ा है. जिससे भी पानी सप्लाई बाधित हो गयी है. पेयजलापूर्ति नहीं होने से धमधमियां में रहनेवाले कामगारों को काफी परेशानी हो रही है. खिलानधौड़ा स्थित पंप हाउस से धमधमियां में पानी सप्लाई किया जाता है और हर वर्ष पानी सप्लाई की समस्या बनी रहती है. इस संबंध में कोल फील्ड मजदूर यूनियन के रोहिणी शाखा सचिव ध्वजाराम धोबी ने बताया कि धमधमियां व पुरनाडीह कॉलोनी में पांच दिनों से पानी सप्लाई बाधित है. लेकिन प्रबंधन इसकी कोई सुध लेनेवाला कोई नहीं है. उन्होंने कहा कि सिविल विभाग पूरी तरह धमधमियां कॉलोनी के प्रति उदासीन है. जबकि धमधमियां सबसे बड़ा आवासीय कॉलोनी है. इधर करकट्टा आवासीय कॉलोनी में भी पानी सप्लाई चार दिनों से बंद है. कॉलोनी के लोगों ने बताया कि जब से बारिश शुरू हुई है उसी दिन से पेयजलापूर्ति भी पूरी तरह से बंद है. इस बारिश में भी कामगारों को पानी के लिए पानी-पानी होना पड़ रहा है.

20 खलारी 05, तालाब में पानी भरने के कारण बाहर रखा मोटर.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है