Ranchi News : झमाझम बारिश से राजधानी रांची की सड़कों पर जमा हुआ पानी

तेज हवा के कारण कई जगहों पर लगे बैनर व पोस्टर फट कर उड़ने लगे.

By RAJIV KUMAR | May 19, 2025 12:40 AM

रांची. राजधानी में रविवार की दोपहर लगभग एक घंटा तक झमाझम बारिश हुई. तेज हवा के साथ आयी बारिश के कारण कई जगहों पर लगे बैनर व पोस्टर फट कर हवा में उड़ने लगे. वहीं, जगह-जगह पेड़ भी गिर गये. वहीं, बारिश के कारण सड़कों पर जल जमाव हो गया था. नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था. इस कारण वाहन चालकों के साथ-साथ आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं, सड़क पर पानी भर जाने के कारण गड्ढे का पता नहीं चल पा रहा था. इस कारण कई दोपहिया वाहन फिसल कर गिर भी रहे थे.

स्टेशन रोड, बरियातू रोड, कोकर, रातू रोड का बुरा हाल

झमाझम बारिश के बाद शहर के स्टेशन रोड, बरियातू रोड, कोकर-लालपुर मार्ग, रातू रोड, मेन रोड में जगह-जगह जल जमाव हो गया था. खेलगांव स्टेडियम के मुख्य गेट के समीप सड़क पर एक फीट तक पानी जमा हो गया था. वहीं, डिस्टिलरी पुल के समीप भी नाली का पानी सड़क पर बह रहा था. स्टेशन रोड में जगह-जगह सड़क पर पानी थम गया था. रातू रोड में कब्रिस्तान के समीप भी जल जमाव हो गया था. वहीं, तेज हवा के कारण डस्टबिन में रखा कचरा भी उड़ कर सड़क पर बिखर गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है