Watch Video : रांची में कैसे आया अजगर? मचा हड़कंप, सांप को पकड़ने वाले ने बताई पूरी बात
Watch Video : रांची के हिनू की शुक्ला कॉलोनी में घर के अंदर अजगर मिला, जिसे सुरक्षित रेस्क्यू किया गया. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि सांप को पकड़कर एक बोरे में सुरक्षित डाला जा रहा है. जानें अजगर को पकड़ने वाले सर्पमित्र रमेश कुमार महतो ने क्या बताया?
Watch Video : झारखंड की राजधानी रांची में अजगर देखकर लोगों के पसीने छूट गए. जी हां.. हिनू इलाके की शुक्ला कॉलोनी में एक घर के अंदर अजगर घुस गया, जिससे लोगों में डर फैल गया. जैसे ही यह खबर फैली, पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी. टीम मौके पर पहुंची और सुरक्षित तरीके से अजगर को पकड़कर रेस्क्यू किया. इसका वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स नजर आ रहा है जो अपने हाथ में अजगर को पकड़े हुए है. इस शख्स का नाम रमेश कुमार महतो है जो सर्पमित्र हैं.
रमेश ने प्रभात खबर डॉट कॉम से बात करते हुए बताया कि किसी ने 100 नंबर पर डायल करके पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद मुझे कॉल आया. उन्होंने कहा, ’’देर शाम करीब साढ़े आठ बजे पुलिस कंट्रोल रूम से कॉल आया कि शुक्ला कॉलोनी में किसी के घर में सांप घुसा है. मुझे डोरंडा थाना प्रभारी का कॉन्टेक्ट नंबर दिया गया. उनसे बात हुई फिर करीब सवा नौ बजे मैं वहां पहुंचा. मुझे पता चला एक अजगर जो अभी जुवेनाइल है ट्रंक बॉक्स के नीचे छिपा था.’’
सांप को रेस्क्यू करने में दिक्कत नहीं आई : रमेश
रमेश ने बताया कि सांप को रेस्क्यू करने में दिक्कत नहीं हुई. वहां काफी भीड़ जमा हो गई थी जिसके कारण थोड़ी परेशानी हुई. स्थानीय पुलिस और समाजसेवियों ने मदद की जिससे सब आसानी से हो गया. सांप का रेस्क्यू करने के बाद मैंने लोगों को सांप के बारे में थोड़ी जानकारी दी. इसके बाद वहां से निकल गया.
यह भी पढ़ें : Saw Scaled Viper: केवल आवाज से रूह कंपा देता है यह सांप, काट ले तो पानी भी नहीं मांगता आदमी
भटककर खाने की तलाश में घरों में घुस जाते हैं सांप
सर्पमित्र ने बताया कि यह सांप इंडियल रॉक पाइथन है जो विषहीन है, लेकिन अपने से बड़े आकर के जीवों को मारने में सक्षम है. साथ ही यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित भी है. इसे नुकसान पहुंचाने या मरने पर सजा भी हो सकती है. शहर के बीचों बीच नदी, तलब, खाली पड़े जगह इनके प्राकृतिक आवास हैं. इसलिए इनका होना और दिखाई देना स्वाभाविक है. उन्होंने बताया कि कभी कभार ये भटककर खाने की तलाश में घरों में घुस जाते हैं,लेकिन इनको मारना नहीं चाहिए. इनका संरक्षण बहुत जरूरी है. ये खाद्य श्रृंखला में अहम स्थान रखते हैं और हमें कई तरह के बीमारियों से बचाते हैं.
