पलामू, खूंटी, लोहरदगा व सिंहभूम में आज पड़ेंगे वोट

देश के चौथे व राज्य के पहले चरण की चार लोकसभा सीटों- सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) व पलामू (एससी) पर 13 मई को चुनाव होगा. मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 12:45 AM

प्रमुख संवाददाता (रांची).

देश के चौथे व राज्य के पहले चरण की चार लोकसभा सीटों- सिंहभूम (एसटी), खूंटी (एसटी), लोहरदगा (एसटी) व पलामू (एससी) पर 13 मई को चुनाव होगा. मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू होगा, जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा. इस चरण में अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुनने के लिए कुल 64,58,036 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण के इस चुनावी दंगल में कुल 45 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे ज्यादा 15 प्रत्याशी लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र चुनावी दंगल में डटे हैं. वहीं, सिंहभूम में 14, पलामू में नौ और खूंटी संसदीय सीट पर सात प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा. चारों लोकसभा क्षेत्र में कुल 7595 मतदान केंद्रों का गठन किया है. सभी मतदान केंद्रों पर अंदर और बाहर दो 4डी कैमरों से वेब कास्टिंग की जायेगी. उक्त चारों लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत चाईबासा, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, रांची, गढ़वा, पलामू, सिमडेगा और सरायकेला-खरसावां जिले आते हैं. सभी जिले नक्सल प्रभावित माने जाते हैं. इस लिहाज से यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थित पांच हजार से ज्यादा बूथों को चुनौतीपूर्ण माना गया है. शांतिपूर्ण, स्वच्छ और पारदर्शी मतदान के लिए चारों लोकसभा क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है. झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ और राज्य बल के 53 हजार पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. इनमें अन्य राज्यों के पुलिस बल के जवानों शामिल हैं. लोहरदगा, चाईबासा, गुमला और गढ़वा के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रविवार को हेलीकॉप्टर सुरक्षा बलों को पहुंचाया गया है.

पहुंची पोलिंग पार्टियां, छह बजे से होगा मॉक पोल :

राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को मिली सूचना के मुताबिक पहले चरण का चुनाव कराने के लिए रविवार शाम तक सभी मतदान कर्मी निर्धारित मतदान केंद्रों तक पहुंच गये थे. सोमवार सुबह 6:00 बजे से मतदान केंद्रों पर मॉक पोल कराया जायेगा. उसके बाद सुबह 7:00 बजे तक मतदान शुरू हो जायेगा. सुबह 9:30 बजे से चुनाव आयोग मतदान प्रतिशत जारी करेगा. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रविकुमार ने कहा कि शाम 5:00 बजे तक मतदान के लिए मतदान केंद्र पहुंचनेवाले सभी व्यक्तियों को मताधिकार का प्रयोग का मौका मिलेगा. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने व दूसरों को भी प्रेरित करने की अपील की है.

519 बूथों की कमान महिलाओं के हाथ में :

पहले चरण के चुनाव में सभी बूथ मॉडल मतदान केंद्र हैं. इनमें से 23 बूथ यूनिक हैं. इन बूथों को संबंधित जिला ने वहां की विशेषता के अनुसार डेवलप किया है. वहीं 519 बूथों की पूरी कमान महिलाओं के हाथों में रहेगी. 14 बूथों की दिव्यांग और सात बूथों की जिम्मेदारी युवाओं के कंधों पर होगी. किसी भी आकस्मिक स्थिति से निबटने के लिए एयर एंबुंलेंस की भी व्यवस्था की गयी है.

जरूर करें मतदान, देश गढ़ने में दें योगदान :

आज झारखंड में लोकसभा की चार सीटों सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में मतदान है. मतदाता लोकतंत्र के प्रहरी हैं. आप घर से बाहर निकलें, मतदान करें. लोकतांत्रिक व्यवस्था का अंग बनें. वोट दें और देश गढ़ें. प्रभात खबर तमाम मतदाताओं से अपील करता है कि आप अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें. बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें. आज मतदान केंद्र की ओर जाने के लिए उठाया गया आपका हर कदम राष्ट्र के विकास के लिए होगा. राष्ट्र के हित में अपने इस सबसे जरूरी कर्तव्य का निर्वहन जरूर करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version