Ranchi: उपद्रवी पत्थर बरसाते रहे, खतरा बढ़ा तो पुलिस ने की फायरिंग, सीसीटीवी कैमरे को भी किया क्षतिग्रस्त

मेन रोड में शुक्रवार को हुई उपद्रव की घटना के बाद एक किमी का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा. एकरा मस्जिद से चौक से सर्जन चौक से पहले तक उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की.

By Prabhat Khabar | June 11, 2022 12:00 PM

नूपुर शर्मा के बयान के बाद राजधानी रांची में कल हिंसा हो गयी. जिसमें 50 ज्यादा लोग घायल हो गये. उपद्रव की घटना के बागद मेन रोड में कल शाम एक किमी का इलाका रणक्षेत्र में तब्दील रहा. एकरा मस्जिद से चौक से सर्जन चौक से पहले तक उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की. इस दौरान पुलिस की तीन पीसीआर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं डेली मार्केट स्टैंड में खड़ी करीब एक दर्जन से अधिक कार में तोड़फोड़ की गयी. घटना के दौरान मेन रोड की कुछ दुकानें खुली थी.

इस कारण दुकानों के बाहर एक दर्जन से अधिक बाइक व स्कूटी खड़ी थी. सड़क किनारे खड़े इन वाहनों को उपद्रवियों ने निशाना बनाया. इतना ही नहीं, राहगीरों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं, एक कूरियर कंपनी के वाहन में भी पत्थरबाजी की और क्षतिग्रस्त कर दिया. इधर, पत्थरबाजी की घटना के बाद पुलिस ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और फायरिंग की.

फायरिंग के कारण मेन रोड में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे. इस बीच उपद्रवियों ने मेन रोड स्थित स्टैंड में लगे कुछ ठेला और धार्मिक स्थल के पीछे लगनेवाले दो ठेलों व एक स्कूटी को आग के हवाले कर दिया. बाद में पुलिस ने वाटर कैनन को बुलाया और आग पर काबू पाया.

सीसीटीवी कैमरे को किया क्षतिग्रस्त :

मेन रोड में पत्थरबाजी के दौरान उपद्रवियों ने रतन पीपी के समीप लगे सरकारी सीसीटीवी कैमरा को भी निशाना बनाया. पत्थर व डंडे से सीसीटीवी कैमरे को तोड़ डाला. पत्थरबाजी और भगदड़ के कारण पुलिसकर्मियों को कई बार अपनी जान बचाने के लिए पीछे हटना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version