टुसू मेला में उमड़े ग्रामीण
रामपुर पंचायत के ब्यांगडीह जरेया स्कूल मैदान में टुसू मेला सह फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
नामकुम.
रामपुर पंचायत के ब्यांगडीह जरेया स्कूल मैदान में टुसू मेला सह फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, विशिष्ट अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप, खूंटी विधायक रामसूर्या मुंडा, कांके विधायक सुरेश बैठा शामिल हुए. फाइनल मैच प्रधान क्लब व टाइगर क्लब रांची के बीच खेला गया. जिसमें टाइगर क्लब रांची की टीम ने 2-0 गोल से जीत हासिल की. अतिथियों ने विजेता टाइगर क्लब रांची को डेढ़ लाख, उविजेता प्रधान क्लब को एक लाख, तीसरे व चौथे स्थान पर रही टाइगर एफसी व एसटी ब्रदर्स को क्रमशः 50-50 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. वहीं आकर्षक टुसू चौड़ल के लिए आराडीह बुंडू की टीम को 7500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार अनगड़ा चंद्रा टोली को 5500 रुपये, तृतीय पुरस्कार कोड़दा की टीम को 4500 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. सभी चौड़ल टीमों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. वहीं रात्रि में मस्ताना म्यूजिकल ग्रुप ने रंगारंग नागपुरी कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांध दिया. मौके पर रामपुर मुखिया सरस्वती देवी, महादेव मुंडा, नन्हे कच्छप, चामू बेक, प्रकाश लकड़ा, कल्याण लिंडा, अनिल वर्मा, सुरेश साहू, सोनू मुंडा, विजय मुंडा, दिनेश चंद्र प्रमाणिक, सिलाश टूटी, उषा देवी, निरज कुमार यादव, विकास मुंडा, उत्तम गोप, जलेश्वर महतो, बिरसा मुंडा, रामनाम पाहन, शिवनारायण सिंह बिंधीया, लोदरो मुंडा, गोतो मुंडा, सनिका मुंडा, मन्नू मुंडा, गुरु मुंडा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
