कल से कम होगा ठंड का असर, लेकिन पूरी राहत अगले माह से ही
पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड के कई जिलों पर अब भी पड़ रहा है. शनिवार को राज्य के छह जिलों में शीतलहरी चलने की संभावना जतायी गयी है.
रांची. पश्चिमी विक्षोभ का असर झारखंड के कई जिलों पर अब भी पड़ रहा है. शनिवार को राज्य के छह जिलों में शीतलहरी चलने की संभावना जतायी गयी है. इनमें बोकारो, रामगढ़, गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले शामिल हैं. सुबह में कोहरा छाया रहेगा और दिन में मौसम शुष्क रहेगा. ठंडी हवा चलने से सुबह, दोपहर व रात में लोगों को परेशानी हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 जनवरी से मौसम में गरमाहट आ सकती है, लेकिन फरवरी में भी पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने के कारण ठंड पूरी तरह से खत्म होने की संभावना कम ही है.
मौसम में बदलाव दिखने की पूरी संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार से मौसम में बदलाव दिखने की पूरी संभावना है. कई जिलों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ सकता है. कई जिलों के न्यूनतम तापमान में 24 घंटे में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है. रांची जिला में सुबह में कोहरा छाया रहेगा व दिन में मौसम शुष्क रहेगा. धूप की तेज किरणों से गरमी का अहसास हो सकता है. हालांकि शाम में ठंडी हवा चलने से तापमान में कमी आ सकती है व लोगों को परेशानी हो सकती है. शुक्रवार को खूंटी का न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि कांके का न्यूनतम तापमान 03.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शीतलहरी चलने व ठंडी हवा चलने से दिन भर लोग परेशान रहे. शनिवार को रांची का न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस व मोदिनीनगर का न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
