पड़हा राजा की हत्या के विरोध में आज झारखंड बंद
विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में शुक्रवार को राजधानी रांची में मशाल जुलूस निकाला.
रांची. विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में शुक्रवार को राजधानी रांची में मशाल जुलूस निकाला. संगठनों ने 17 जनवरी को झारखंड बंद का ऐलान किया है. जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस गया. मशाल जुलूस में प्रेम शाही मुंडा, गीताश्री उरांव, देव कुमार धान, लक्ष्मीनारायण मुंडा, निशा भगत, एंजेल लकड़ा, बलकु उरांव, एस अली, कीर्ति सिंह मुंडा, बबलू मुंडा, आकाश तिर्की, प्रीतम लोहरा, डब्लू मुंडा, जगदीश पाहन, रमेश उरांव, शिवशंकर, नीलकंठ सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
आदिवासी-मूलवासी संगठनों ने समर्थन दिया
बंद को विभिन्न आदिवासी-मूलवासी संगठनों ने समर्थन दिया है. मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है. मालूम हो कि सात जनवरी 2026 को खूंटी जिले में सोमा मुंडा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. सोमा मुंडा 56 गांवों के पारंपरिक एदेल संगा पड़हा राजा थे. उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
