परीक्षार्थियों ने केंद्र के गेट पर किया विरोध प्रदर्शन

माध्यमिक आचार्य परीक्षा आधे घंटे देर से शुरू हुई

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2026 10:39 PM

ओरमांझी़

इरबा स्थित आई क्यूब डिजिटल परीक्षा सेंटर में शुक्रवार को दोपहर दो बजे से माध्यमिक आचार्य के प्रथम पेपर की परीक्षा में आधे घंटे विलंब से शुरू हुई. परीक्षार्थियों ने विलंब होने की जानकारी मांगी और विरोध जताया तो उन्हें प्रबंधन ने अतिरिक्त समय देने की बात कही. लेकिन परीक्षा का समय समाप्ति पांच बजे हुआ तो परीक्षार्थियों के कंप्यूटर बंद कर दिये गये. परीक्षार्थियों को जबरन केंद्र से निकाला गया. परीक्षार्थियों ने परीक्षा संचालक से समय देने की मांग करते हुए हंगामा किया. इसी बीच परीक्षा केंद्र कर्मियों ने एक परीक्षार्थी मीना कुमारी का एडमिट कार्ड फाड़ दी. मीना कुमारी ने प्रशासन से परीक्षा रद्द कर उचित न्याय देने की मांग की. परीक्षार्थियों ने केंद्र के गेट पर जमकर प्रदर्शन किया और कार्रवाई की मांग करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की.

माध्यमिक आचार्य परीक्षा आधे घंटे देर से शुरू हुई

परीक्षार्थियों को नहीं दिया गया अतिरिक्त समय

केंद्र से परीक्षार्थियों को जबरन निकाला गया

केंद्र कर्मियों ने एक परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड फाड़ाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है