बिजली की आंख मिचौली से ग्रामीण परेशान

बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्र के ग्रामीण परेशान हैं.

By ROHIT KUMAR MAHT | September 12, 2025 5:35 PM

मैक्लुस्कीगंज.

बिजली की आंख मिचौली से क्षेत्र के ग्रामीण परेशान हैं. विगत तीन दिनों से नावाडीह, हेसालौंग, लपरा, दुल्ली, जोभिया, मंगरुतरी, बहेराटांड़, बघमरी सहित अन्य जगहों पर निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. उधर पिछले दिनों हुई हल्की बारिश के बाद मैक्लुस्कीगंज के नावाडीह, मोनाटोला आदि जगहों पर बुधवार की रात व गुरुवार पूरा दिन बिजली नहीं रही. बिजली विभाग की लापरवाही से किसानों, विद्यार्थियों के साथ ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्वास्थ्य हेल्थ सेंटर मैक्लुस्कीगंज में आने वाले मरीजों, गर्भवती महिलाओं सहित नवजातों को भी बिजली समस्या की मार झेलनी पड़ रही है. जनप्रतिनिधियों को बिजली विभाग की लापरवाही से अवगत कराया गया है, लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. उधर जानकारी लेने के लिए जब उक्त विभाग के कर्मियों को फोन किया जाता है तो रात में मैक्लुस्कीगंज सबस्टेशन का फोन ऑफ रखते हैं. किसी तरह बात होती भी है तो ट्रांसमिशन लाइन में फॉल्ट का हवाला देकर फोन कट कर दिया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है