Weather Forecast: 23, 24 और 25 अगस्त को झारखंड में होगी बहुत भारी वर्षा, IMD का अलर्ट

Very Heavy Rain Alert: झारखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है. आने वाले कई दिनों तक वर्षा से अभी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली. मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि 23, 24 और 25 अगस्त तक झारखंड में बारिश होती रहेगी. कुछ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी, तो कुछ जिलों में भारी बारिश होगी. इस दौरान गरज-चमक के साथ आंधी-तूफान और वर्षा के साथ वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है.

By Mithilesh Jha | August 22, 2025 5:52 PM

Very Heavy Rain Alert: झारखंड में अगले 3 दिनों तक अत्यंत भारी वर्षा होगी. आईएमडी ने इसका अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि 23, 24 और 25 अगस्त को झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ आंधी चलेगी. वर्षा के साथ वज्रपात होने की भी चेतावनी दी गयी है.

गढ़वा, पलामू, लातेहार में भारी से बहुत भारी वर्षा का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अगस्त को गढ़वा, लातेहार और पलामू जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए मौसम केंद्र रांची ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

23 अगस्त को गरज-चमक के साथ इन जिलों में वर्षा-वज्रपात

पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, खूंटी, देवघर, धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा और दुमका जिले में 23 अगस्त को कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी. इन जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ आंधी चलेगी. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर रहने की संभावना है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Very Heavy Rain Alert: 24 अगस्त को झारखंड में कहां कैसा रहेगा मौसम?

पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, लोहरदगा, कोडरमा, धनबाद, गिरिडीह और सिमडेगा जिले में 24 अगस्त को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. इन जिलों के लिए आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें : जहां बनना था एसएनएमएमसीएच का ट्रामा सेंटर वहां बन गया सब्जी मार्केट, अतिक्रमण ने बिगाड़ी शहर की सूरत

25 अगस्त को भी कई जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने कहा है कि 25 अगस्त को भी झारखंड में लोगों को वर्षा से राहत नहीं मिलेगी. इस दिन पलामू, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम और सिमडेगा जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है. कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलेगी.

इसे भी पढ़ें

महिला जज के ट्रांसफर मामले में झारखंड हाईकोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने दी ये नसीहत

चतरा में भयंकर बाढ़, पितीज में डूब गया 2 मंजिला मकान, बसाने नदी ने दिखाया रौद्र रूप, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जमशेदपुर में मेडिकल की छात्र ने की आत्महत्या, 45 मिनट तक नहीं पहुंची एंबुलेंस

झारखंड के 3 जिलों हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ में भयंकर बारिश की चेतावनी, रेड अलर्ट जारी