Heavy Rain Alert: झारखंड में आज भी बहुत भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Very Heavy Rain Alert: मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दुमका, देवघर, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिले में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में गर्जन के साथ तेज हवाओं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) का झोंका और वज्रपात होने की भी संभावना है.

By Mithilesh Jha | June 20, 2025 6:11 AM

Very Heavy Rain Alert: झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने शुक्रवार 20 जून 2025 के लिए ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने कहा है कि राज्य के उत्तर-पश्चिमी भाग के कुछ जिलों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा की संभावना है. वहीं, उत्तर-पूर्वी एवं उत्तर मध्य भागों के कुछ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग ने कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात होने की संभावना है.

गढ़वा, चतरा समेत 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने कहा है कि गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, दुमका, देवघर, हजारीबाग, कोडरमा और गिरिडीह जिले में भारी बारिश हो सकती है. इन जिलों में गर्जन के साथ तेज हवाओं (30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे) का झोंका और वज्रपात होने की भी संभावना है.

झारखंड में सभी जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 5 दिन तक झारखंड के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. 20 जून को झारखंड में लगभग सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. सिर्फ झारखंड के उत्तर-पश्चिमी हिस्से गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले में बहुत भारी बारिश होगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

कांके में सबसे ज्यादा 300.4 मिलीमीटर वर्षा

उन्होंने बताया कि झारखंड में मानसून की गतिविधि बहुत सक्रिय रही. पिछले 24 घंटे में राज्य में लगभग सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी से अत्यधिक भारी बारिश हुई. सबसे अधिक 300.4 मिलीमीटर वर्षा राजधानी रांची के कांके में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 30.2 डिग्री सेंटीग्रेड बोकारो में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस लातेहार में दर्ज की गयी.

इसे भी पढ़ें

Exclusive: एक्टर खाने की थाली में अचार या मीठा है, जो स्वाद बढ़ाता है, बोले एहसान कुरैशी

Flood in Rajrappa: भारी बारिश के बीच दामोदर-भैरवी ने दिखाया रौद्र रूप, रजरप्पा में बाढ़

भारी बारिश का अलर्ट, रांची के सभी स्कूल 21 तक बंद, आदेश का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

Jharkhand Ka Mausam: झारखंड में भारी बारिश से 2 छात्रों समेत 3 की मौत, नदियां उफान पर, जनजीवन अस्त-व्यस्त