Valentine Week: आज वैलेंटाइन वीक का पांचवां दिन यानी प्राॅमिस डे है. इस दिन अपने रिश्ते को मजबूत करने को एक वादा कर सकते हैं. एक विश्वास के साथ प्रॉमिस डे पर किया गया वादा रिश्ते को और भी मजबूत बना सकता है. यह दिन हर किसी के लिए खास है. इस दिन को महत्व को समझें और रिश्ते को मजबूत बनायें. प्रॉमिस का काफी महत्व होता है. यह दिन अपने वादों से रिश्ते को और भी मजबूत कर सकते हैं. इस दिन अपने साथी से किये गये वादे रिश्ते की बुनियाद बनते हैं. विशेषकर एक ऐसे नये रिश्ते की, जिसकी आपकी जिंदगी में खास अहमियत होती है. इस दिन कपल्स जीवनभर एक-दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं. साथ ही हर अच्छे और विपरीत वक्त में अपने साथी के साथ खड़े रहने का वादा भी करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें