टीकाकरण के भ्रम से बचाने के ग्रामीणों को धर्म गुरु, मानकी मुंडा व पाहन बतायेंगे टीके का लाभ

इसमें सिविल सर्जनों के माध्यम से धर्म गुरुओं, मानकी मुंडा व पाहन को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया. अब ये लोग टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करेंगे.

By Prabhat Khabar | June 5, 2021 12:36 PM

Jharkhand News, Ranchi News रांची : कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण और तीसरी लहर के मद्देनजर शुक्रवार को वीमेन डॉक्टर्स विंग आइएमए झारखंड व स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन जागरूकता अभियान का आयोजन किया. अभियान का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने किया. इसमें देश-विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए.

इसमें सिविल सर्जनों के माध्यम से धर्म गुरुओं, मानकी मुंडा व पाहन को कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया. अब ये लोग टीकाकरण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करेंगे.

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ बिभूति कश्यप ने ब्लैक फंगस से जुड़ी भ्रांतियों को दूर किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय आइएमए के अध्यक्ष डॉ जेए जयालाल व राष्ट्रीय सचिव डॉ जयेश लेले मौजूद थे.

बच्चों के स्वास्थ्य पर दिया गया जोर :

अमेरिका से फेफड़ा रोग विशेषज्ञ डॉ रवि कश्यप ने मल्टी-ऑर्गन इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम और बच्चों की हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पूजा कश्यप ने कोरोना प्रभावित बच्चों की जान बचाने के लिए राज्य सरकार के प्रयास की सराहना की.

डॉ स्वरूपा मित्रा ने साहियाओं को प्रशिक्षण दिया. डॉ भारती कश्यप ने कहा कि रांची, खूंटी, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, साहिबगंज में डिजिटल विडियो कोल्पोस्कोप के साथ क्रायो मशीन लगायी गयी है. साहिबगंज को छोड़कर अन्य पांच सदर अस्पताल में क्रायो मशीन व गैस की व्यवस्था की है, पर गैस सिलिंडर खाली होने से इलाज रुका हुआ है.

Next Article

Exit mobile version