स्वदेश निर्मित वस्तुओं का उपयोग कर देश को आत्मनिर्भर बनायें

ब्राम्बे स्थित जोहार भवन में शनिवार को भाजपा नेे हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान, आत्मनिर्भर भारत को लेकर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 9:08 PM

प्रतिनिधि, मांडर.

ब्राम्बे स्थित जोहार भवन में शनिवार को भाजपा नेे हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान, आत्मनिर्भर भारत को लेकर विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. अध्यक्षता करते हुए भाजपा नेता सन्नी टोप्पो ने कहा कि झारखंड की मिट्टी में अपार संभावनाएं हैं. यहां का हुनर, संसाधन और परंपरा आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत है. अगर हम अपने राज्य के उत्पाद, हस्तशिल्प और कृषि वस्तुओं को अपनायें तो गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. देश के स्वदेशी अभियान में झारखंड को एक नया मुकाम मिलेगा. पूर्व सांसद सुदर्शन भगत ने कहा कि स्वदेशी अपनाओ आत्मनिर्भर बनो केवल एक नारा नहीं, राष्ट्र निर्माण का मार्ग है. भाजपा कार्यकर्ता छोटे व स्थानीय व्यवसाय को सहयोग दें और घर-घर स्वदेशी अभियान के माध्यम से लोगों को भारतीय उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित करें. पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने कहा कि स्वदेशी उत्पादन, ग्रामीण रोजगार और किसान हितों के मुद्दे पर कोई समझौता नहीं होना चाहिए. सम्मेलन में भाजपा रांची जिला ग्रामीण के अध्यक्ष विनय महतो धीरज, प्रदेश मंत्री मनोज महतो, रमेश सिंह ने भी विचार व्यक्त किये. संचालन सुधाकर चौबे ने किया. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प लिया. मौके पर सत्यदेव मुंडा, मनोज चौधरी, सुषमा देवी, संजीव तिवारी, प्रीतम साहू, रामकुमार दुबे, चुड़ामणि महतो, मुन्नी मुंडा, विनय राज व कार्यकर्ता मौजूद थे.

आत्मनिर्भर भारत, घर-घर स्वदेशी अभियान को लेकर भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी अपनाने का संकल्प

मांडर 1, स्वदेशी अपनाने का शपथ लेते भाजपा कार्यकर्ता.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है