डाकघर के खातों में पैन, आधार व मोबाइल नंबर करा लें अपडेट

डाकघर के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है. जिन लोगों का डाकघर में खाता है, वह अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देकर इसे अपडेट करा लें. कई ऐसे खाते हैं, जिनमें ये कागजात अपडेट नहीं हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 13, 2024 12:43 AM

रांची. डाकघर के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर है. जिन लोगों का डाकघर में खाता है, वह अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर देकर इसे अपडेट करा लें. कई ऐसे खाते हैं, जिनमें ये कागजात अपडेट नहीं हैं. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जब भी लोग मैच्योरिटी के लिए आयेंगे, तो उन्हें इस प्रक्रिया से गुजरना होगा. लोग इसके पहले ही अपडेट करा लें. डाकघर में बचत खाता, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पीपीएफ, सुकन्या सहित कई प्रकार के ऐसे खाते हैं. वहीं, नये खाते के लिए जिन लोगों के पास पैन कार्ड नहीं है, उन्हें फॉर्म-16 भर कर देना होगा. इसके बाद भी संबंधित व्यक्ति को छह माह का समय दिया जायेगा, इस दौरान लोगों को पैन कार्ड जमा करना होगा.

धोखाधड़ी पर लगेगी रोक

डाकघर के खातों में पैन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर अपडेट होने पर खास कर धोखाधड़ी पर रोक लगेगी. लोगों के खाते में जैसे ही पैन और आधार नंबर को डाला जायेगा, तो इस कागजात को भी वेरिफाइ किया जायेगा. सॉफ्टवेयर में फेच करने पर इसकी सत्यता की भी जांच हो जायेगी. कोई चाह कर इसे एडिट करके दुरुपयोग नहीं कर पायेगा.

पूर्व के खातों में कागजात अपडेट नहीं

रांची जीपीओ के सीनियर पोस्ट मास्टर सिद्धेश्वर गरांई ने कहा कि धोखाधड़ी से बचने के लिए पैन, आधार और मोबाइल नंबर संबंधित खाते में अपडेट करा लें. पूर्व के खातों में ये कागजात अपडेट नहीं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version