राज्यसभा चुनाव : दोनों सीट जीतने की जुगत में UPA, भाजपा की आजसू पर टिकी उम्मीद

राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपीए व एनडीए ने जोड़-तोड़ की रणनीति बननी शुरू हो गयी है. एक तरफ जहां यूपीए दूसरी सीट पर कब्जा जमाने को लेकर रणनीति बना रहा है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा अपने पुराने सहयोगी आजसू पर टकटकी लगाये बैठी है.

By Pritish Sahay | March 9, 2020 12:57 AM

रांची : राज्यसभा चुनाव को लेकर यूपीए व एनडीए ने जोड़-तोड़ की रणनीति बननी शुरू हो गयी है. एक तरफ जहां यूपीए दूसरी सीट पर कब्जा जमाने को लेकर रणनीति बना रहा है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा अपने पुराने सहयोगी आजसू पर टकटकी लगाये बैठी है. राज्यसभा की एक सीट यूपीए के खाते में जाना तय है. इसके पास पर्याप्त आंकड़े हैं. वहीं दूसरी सीट के लिए न तो एनडीए और न ही यूपीए के पास पर्याप्त आंकड़े हैं. यूपीए ने पहली सीट के लिए शिबू सोरेन को अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है. साथ ही दूसरी सीट पर प्रत्याशी देने की घोषणा भी की है. इस पर कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी उतारा जा सकता है. जहां तक एनडीए का सवाल है, तो आजसू भाजपा की नैया आसानी से पार करा सकती है.

आजसू के पास दो विधायक हैं. वर्तमान राजनीतिक स्थिति के अनुसार भाजपा के पास बाबूलाल मरांडी को लेकर 26 विधायक हैं. जीत के जादुई आंकड़े से भाजपा एक कदम दूर है. अगर आजसू का साथ मिल जाता है, तो भाजपा प्रत्याशी की जीत की राह आसान हो जायेगी, लेकिन आजसू ने अपना पत्ता नहीं खोला है. वहीं दूसरी तरफ दूसरी सीट पर यूपीए की नजर क्रॉस वोटिंग व विधायकों की अनुपस्थिति पर टिकी है. मुकदमा दर्ज होने की वजह से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो विधानसभा नहीं आ रहे हैं. अगर चुनाव तक यही स्थिति बनी रही, तो इसका फायदा यूपीए को मिल सकता है.

क्रॉस वोटिंग व विधायकों की अनुपस्थिति से बदल सकता है समीकरण

13 मार्च है नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि

झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है. प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 13 मार्च निर्धारित है. हालांकि अभी तक भाजपा व कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गयी है. यूपीए की ओर से पहली सीट पर शिबू सोरेन 11 मार्च को नामांकन दाखिल करेंगे.

वर्तमान में दलगत स्थिति

झामुमो 29

भाजपा 25+1

कांग्रेस 16+2

राजद 01

आजसू 02

निर्दलीय 02

माले 01

एनसीपी 01

प्रत्याशी चयन के लिए दीपक बाबूलाल व धर्मपाल अधिकृत : राज्यसभा में प्रत्याशी चयन को लेकर भाजपा प्रदेश चुनाव समिति ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल और संगठन महामंत्री को किया अधिकृत किया है. प्रत्याशी की घोषणा केंद्रीय चुनाव समिति करेगी. यह निर्णय रविवार को भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में लिया गया.

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रदेश महामंत्री सह सांसद सुनील सिंह ने कहा कि बैठक में राज्यसभा चुनाव की दृष्टि से सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के बाद प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, नेता विधायक दल बाबूलाल मरांडी व संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह को अधिकृत किया गया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के पास चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त संख्या बल है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, लक्ष्मण गिलुवा, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद सुनील सिंह, सुदर्शन भगत, डॉ रवींद्र राय, राकेश प्रसाद आदि शामिल थे.

संवैधानिक मर्यादाओं के अनुरूप नेता प्रतिपक्ष घोषित करें स्पीकर

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे पर जारी गतिरोध पर श्री सिंह ने कहा कि सदन के सफल संचालन के लिए पक्ष के साथ विपक्ष का नेता भी आवश्यक है. भाजपा के पास पर्याप्त संख्या बल है, पार्टी ने नेता विधायक दल का चुनाव कर विधानसभाध्यक्ष को विधिवत सूचित भी कर दिया है. अब तो चुनाव आयोग ने भी झाविमो के भाजपा में विलय की पुष्टि कर दी है. ऐसे में स्पीकर को शीघ्र निर्णय लेते हुए गतिरोध दूर करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version