Ranchi News: ट्रेड यूनियनों की हड़ताल को संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया समर्थन

ट्रेड यूनियनों की नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को संयुक्त किसान मोर्चा ने समर्थन देने की घोषणा की है.

By PRABHAT GOPAL JHA | May 26, 2025 8:42 PM

रांची. ट्रेड यूनियनों की नौ जुलाई की देशव्यापी हड़ताल को संयुक्त किसान मोर्चा ने समर्थन देने की घोषणा की है. इस दौरान मोर्चा के सदस्य और किसान बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरेंगे. इसका निर्णय सोमवार को हुई संयुक्त किसान मोर्चा, झारखंड की बैठक में लिया गया. अध्यक्षता बीएन सिंह ने की.

15 से 30 जून तक कन्वेंशन आयोजित करने का निर्णय

संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान झारखंड के उच्च राजपथ, राजपथ और जीटी रोड सहित छोटी सड़कों पर हल, बैल और कुदाल के साथ उतरेंगे. किसान चार लेबर कोड रद्द करने, नयी केंद्रीय कृषि बाजार नीति रद्द करने, किसानों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी लागू करने, श्रम कानूनों में संशोधन, विस्थापन सहित कई अन्य मांगों को लेकर बंद में शामिल होंगे. इसे लेकर 15 से 30 जून तक प्रमंडल, जिला और प्रखंड और गांव स्तर पर कन्वेंशन करने का निर्णय लिया है.

शहीद नीलांबर-पीतांबर के गांव को बचाने पर जोर

बैठक में शहीद नीलांबर-पीतांबर के गांव चेमो सोनिया को बचाने के खिलाफ संघर्ष तेज करने पर जोर दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो, किसान महासभा के महासचिव पूरन महतो, अध्यक्ष बीएन सिंह, अखिल भारतीय किसान खेत-मजदूर संगठन के राज्य अध्यक्ष बिमल दास, अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य सचिव पुष्कर महतो, केकेएमयू के राज्य अध्यक्ष अशोक पाल, कुटकू डूब क्षेत्र विस्थापन समिति के अरुण सिंह, संजय सिंह, काशीनाथ सिंह, महादेव सिंह, जुगल पाल, महादेव सिंह आदि ने विचार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है