अज्ञात वृद्ध का शव पाया गया
कच्ची सड़क किनारे सोमवार को एक 60 साल के अज्ञात वृद्ध का शव पाया गया.
पिपरवार. बचरा स्थित रेलवे सब-स्टेशन के निकट सुनसान कच्ची सड़क किनारे सोमवार को एक 60 साल के अज्ञात वृद्ध का शव पाया गया. सूचना मिलने पर पिपरवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण के लिए चतरा भेज दिया. पुलिस के अनुसार शव को अंत्यपरीक्षण के बाद पहचान के लिए कुछ दिनो तक मर्चरी रूम में रखा जायेगा. जानकारी के अनुसार वृद्ध लाल शर्ट के ऊपर विंडचीटर व नीचे पीले रंग की धोती पहने हुए था. वृद्ध की गिरने या ठंड लगने से मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है. जानकारी के अनुसार उक्त कच्ची सड़क बचरा व राय-हेंदेगीर टू लेन सड़क को जोड़ती है. सड़क कच्ची व काफी जर्जर होने की वजह से लोगों का उधर आवागमन नहीं होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
