बंद इंटर कॉलेज को चालू दिखा कर विद्यार्थियों से अवैध वसूली का आरोप

डकरा. डकरा इंटर कॉलेज के नाम पर कोयलांचल के विद्यार्थियों को बेवकूफ बनाया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2025 8:18 PM

डकरा. डकरा इंटर कॉलेज के नाम पर कोयलांचल के विद्यार्थियों को बेवकूफ बना कर अभिभावकों और राज्य सरकार को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की शिकायत सोमवार को खलारी थाना में दर्ज करायी गयी है. उत्तरी कर्णपुरा श्रमिक महाविद्यालय डकरा ( डकरा काॅलेज) के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस को बताया है कि उनका काॅलेज रांची विश्वविद्यालय से डिग्री स्तर के लिए स्थायी संबद्धता अनुदानित महाविद्यालय है. स्थापना काल से यहां इंटर कॉलेज चल रहा था, लेकिन नयी शिक्षा नीति के तहत वर्ष 2024-26 से सभी डिग्री कॉलेज में इंटर कॉलेज बंद करने का निर्देश जारी होने पर डकरा काॅलेज में भी इंटर बंद कर दिया गया. वर्ष 2025-27 के लिए यहां किसी विद्यार्थी का नामांकन इंटर में नहीं किया गया है लेकिन इस बीच कुछ लोग अपने निजी लाभ के लिए फर्जी तरीके से काॅलेज कोड 11065 पर कब्जा कर कुछ दैनिक अखबार में सूचना प्रकाशित करा कर नामांकन दाखिल कर विद्यार्थियों को धोखा देने जैसा काम कर रहे हैं. जो लोग ऐसा कर रहे हैं वे किसी भी रूप में हमारे महाविद्यालय से जुड़े हुए नहीं हैं. यही नहीं डकरा इंटर कॉलेज का यू डाइस कोड पूर्व में ही विभाग द्वारा बंद कर दिया गया है और काॅलेज कोड 11065 बंद करने की प्रक्रिया में है. प्राचार्य ने कहा कि वर्ष 2024-26 से बंद इंटर कॉलेज को संचालित दिखाने का कृत्य स्पष्ट रूप से आपराधिक साजिश है, जिसके माध्यम से भोले-भाले बच्चों का आर्थिक दोहन और राज्य सरकार को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होनें पुलिस से जांच कर इस गतिविधि में शामिल लोगों के विरुद्ध आर्थिक अपराध, फर्जीवाड़ा, अवैध कब्जा से संबंधित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

राजनीति का अखाड़ा बन गया है डकरा काॅलेज

डकरा काॅलेज के प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमार सिंह का विरोध करनेवाले लोगों का एक समूह अब डकरा काॅलेज का विरोधी बन गया है. ऐसे लोगों ने संगठित रूप से जाल बुनना शुरू कर दिया, जिससे डिग्री कॉलेज का भविष्य प्रभावित हो और उसकी बदनामी का ठीकरा प्राचार्य के माथे मढ़ा जा सके. ऐसे लोगों ने रांची विश्वविद्यालय कार्यालय में पत्राचार कर डकरा काॅलेज प्रबंधन को बदनाम करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. बंद इंटर कॉलेज को चालू दिखाने का मामला भी इसी साजिश की एक कड़ी है.

प्रभात खबर में छपी खबर के बाद जांच हुई थी

फोटो 15 डकरा 01 बंद विद्यालय भवन में काम करने संबंधी खबर

फोटो 15 डकरा 02 काॅलेज में जांच करने पहुंची टीम से जुड़े खबर

सुभाष नगर स्थित बंद पड़े विद्या विकास केन्द्र हाई स्कूल भवन की साफ-सफाई और निर्माण कार्य संबंधित खबर छह अक्टूबर को जब प्रभात खबर में छपी तब यह खुलासा हुआ कि यहां डकरा इंटर कॉलेज चलाने की तैयारी की जा रही है.सीसीएल द्वारा संचालित डकरा केजी स्कूल में इंटर कॉलेज का कार्यालय भी खोल दिया गया.इस खुलासे के बाद भी प्रबंधन की चुप्पी रहस्य बना रहा बाद में 14 अक्टूबर को शिक्षा विभाग ने एक टीम भेजकर मामले की जांच कराई लेकिन आज तक उसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई.सूत्र बताते हैं कि इस मामले में कई बड़े लोग अपने स्वार्थ में जो पूर्व में गड़बड़ी कर दिए हैं उसका खुलासा से बचने के प्रयास में एसे समूह में शामिल लोगों का सहयोग कर रहे हैं जो काॅलेज बंद कराने की मुहिम पर काम कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है