मुफ्त भोजनालय के नये शेड का उद्घाटन, भोजना व कंबल वितरित

अन्नपूर्णा भोजनालय द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा मुफ्त भोजनालय के नये शेड का शुभारंभ किया गया.

By VISHNU GIRI | December 15, 2025 8:05 PM

सिल्ली. सिल्ली मारवाड़ी धर्मशाला में सोमवार को अन्नपूर्णा भोजनालय द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा मुफ्त भोजनालय के नये शेड का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिल्ली अस्पताल के सेवानिवृत्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विद्यानंद चौधरी, राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंहदेव, धीरेंद्र प्रसाद साहू, कृष्ण कुमार मिश्रा, अजीत साहू, आरएसएस के खंड व्यवस्था प्रमुख रत्नेश प्रसाद आदि ने फीता काट कर नये भोजनालय शेड का उद्घाटन किया. मौके पर संस्था द्वारा अतिथियों के हांथो गरीब एवं असहाय वृद्ध जनों के बीच कंबल का वितरण किया गया. संस्था की ओर से गोपी कृष्ण अग्रवाल एवं रमेश जालान ने डॉ वीएन चौधरी को शाॅल ओढ़ा कर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया. इस मौके डॉ बीएन चौधरी ने कहा कि मां अन्नपूर्णा मुफ्त भोजनालय द्वारा गरीबों एवं असहाय लोगों के बीच मुफ्त भोजन का वितरण विगत 12 वर्षों से लगातार कर रही जो सराहनीय है. उन्होंने अन्नपूर्णा भोजनालय के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया. मुफ्त भोजनालय के संचालक सह आरएसएस के खंड सेवा प्रमुख सह स्थानीय व्यवसायी प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि स्थानीय व्यवसायी एवं समाजसेवियों के सहयोग से पिछले 18 मार्च 2013 को इसको स्थापित किया गया था. तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के हाथों भोजनालय का शुभारंभ किया गया था. यहां प्रतिदिन 40 से अधिक वृद्ध एवं असहाय लोगों को दोपहर को मुफ्त भोजन कराया जाता है. इस मौके पर पुष्पा देवी, गायत्री कुमारी, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, अजित साहु, राजेन्द्र प्रसाद साय, नारायण अग्रवाल, विजय जालान, प्रवीण अग्रवाल, मदन सिंघानिया, संजीव भगत, गोपाल केडिया, जोहर चौधरी समेत कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है