सेवा महोत्सव के रूप में मनायी जायेगी स्व विनोद बिहारी की पुण्यतिथि

सेवा महोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी को लेकर सिल्ली स्थित आजसू पार्टी

By VISHNU GIRI | December 15, 2025 8:24 PM

सिल्ली. स्व बिनोद बिहारी महतो के पुण्य तिथि को सेवा महोत्सव के रूप में मनाने की तैयारी को लेकर सिल्ली स्थित आजसू पार्टी प्रधान कार्यालय में सोमवार को गूंज परिवार की बैठक हुई. इसमें गूंज परिवार के संरक्षक सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो, संयोजक जयपाल सिंह, गौतम कृष्ण साहु के अलावा आजसू पार्टी के क्षेत्रीय, पंचायत एवं ग्राम प्रभारी शामिल हुए. सुदेश कुमार महतो ने कहा कि इस वर्ष झारखंड आंदोलन के प्रणेता स्व बिनोद बिहारी महतो के स्मृति दिवस को सेवा महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा. कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे. सेवा महोत्सव के तहत आगामी 18, 19 एवं 20 दिसंबर को विधानसभा के सिल्ली, राहे, जोन्हा एवं सोनाहातू में चिकित्सा शिविर, नेत्र जांच शिविर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कई कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें 18 दिसम्बर को सिल्ली स्टेडियम परिसर में बिनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा, चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया है. 19 को जोन्हा एवं राहें में सेवा महोत्सव के तहत चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर व कम्बल वितरण किया जायेगा. वहीं 20 दिसम्बर को सोनाहातू में बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें स्व बिनोद बिहारी महतो के प्रतिमा का अनावरण, खेल सामग्री वितरण, चिकित्सा एवं नेत्र जांच शिविर, कंबल वितरण, छऊ नृत्य, स्कूली बच्चों द्वारा सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम. इसके अलावे कई मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक, सुशील महतो, लक्ष्मण महतो, त्रिलोचन महतो, तरुण महतो, शिवशंकर प्रसाद, शिशुपाल महतो, मथुर महतो, दुर्योधन भोक्ता, मनोज साव, शशि सोनार, भरत देव साय, मो चांद हुसैन समेत गूंज परिवार के सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है