Ranchi News : सुर, अनुशासन और राष्ट्रभाव से सजी युवा प्रस्तुति
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की मेजबानी में इस्ट जोनल बैंड प्रतियोगिता का भव्य समापन सोमवार को खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ.
छह राज्यों के छात्र-छात्राओं ने पाइप और ब्रास बैंड के माध्यम से दिखाया अनुशासन, संगीत और राष्ट्रभक्ति
झारखंड की मेजबानी में इस्ट जोन बैंड प्रतियोगिता का भव्य समापन
विजेता बैंड टीमें राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयनित
तीन वर्ग में झारखंड की टीम बनी चैंपियन जबकि एक वर्ग में त्रिपुरा विजेता
रांची. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की मेजबानी में इस्ट जोनल बैंड प्रतियोगिता का भव्य समापन सोमवार को खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ. इस प्रतियोगिता में पूर्वी भारत के छह राज्य झारखंड, असम, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा और सिक्किम के बालक-बालिका वर्ग के पाइप और ब्रास बैंड प्रतिभागियों ने संगीत, अनुशासन और राष्ट्रीय भावना का बेहतर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक शशि रंजन, जेएसएसपीएस के सीइओ नवीन झा और राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग द्वारा बैलून उड़ाकर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में निबंधन एवं परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा उपस्थित रहे. इस अवसर पर मंत्री ने विजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया.प्रतिभागियों की लय और ताल में एकरूपता देखने को मिली
मंत्री दीपक बिरुवा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता और अखंडता की भावना विकसित होती है. खेल, कला और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है. परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि कला, संस्कृति और संगीत किसी भाषा या सीमा में बंधे नहीं होते. पूर्वी क्षेत्र के विभिन्न राज्यों की अलग-अलग भाषाओं और सभ्यताओं के बावजूद प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों की लय और ताल में एकरूपता देखने को मिली. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने कहा कि इस प्रकार की बैंड प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में राष्ट्रभक्ति, नेतृत्व क्षमता और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करती हैं.प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम
पाइप बैंड (बालिका वर्ग) : पाइप बैंड बालिका वर्ग में पीएम श्री केजीबीवी कांके को प्रथम स्थान मिला. ताशी नामग्याल एकेडमी को द्वितीय, गवर्नमेंट साइत्वाल हाइस्कूल, मिजोरम को तृतीय और विवेकानंद पब्लिक स्कूल, करंजा (ओडिशा) को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को क्रमशः 10 हजार, सात हजार और तीन हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गयी. ब्रास बैंड (बालिका वर्ग) : ब्रास बैंड बालिका वर्ग में होली क्रॉस हाइस्कूल, कारबुक कोमाटी (त्रिपुरा) की टीम को प्रथम स्थान मिला. डीसीएम एसओई, खूंटी (झारखंड) को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. श्रृष्ट किंग हायर सेकेंडरी स्कूल, असम को तृतीय और कैपिटल गर्ल्स हाई स्कूल, भुवनेश्वर को चतुर्थ स्थान मिला.पाइप बैंड (बालक वर्ग) : पाइप बैंड बालक वर्ग प्रतियोगिता में केरली स्कूल, झारखंड को प्रथम, पीएम श्री ताशी नामग्याल स्कूल, सिक्किम को द्वितीय, गवर्नमेंट साइत्वाल हाइस्कूल, मिजोरम को तृतीय व कैपिटल हाइस्कूल, भुवनेश्वर को चतुर्थ स्थान मिला.
ब्रास बैंड (बालक वर्ग) : ब्रास बैंड बालक वर्ग प्रतियोगिता में संत जेवियर हाइस्कूल, लुपुंगहुटू (चाइबासा) को प्रथम स्थान मिला. नोत्रे डेम होली क्रॉस हाइस्कूल, त्रिपुरा को द्वितीय और जॉर्ज हाइस्कूल, बरगढ़ (ओडिशा) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.विजेता दलों को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा अवसर
बैंड प्रतियोगिता के चारों वर्गों के विजेता दलों को राष्ट्रीय स्तर की बैंड प्रतियोगिता में कार्यक्रम प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा. सभी राज्यों के विजेता दलों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, प्रशासी पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेदी तिग्गा, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग और खेल कोषांग के सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी.तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा परिसर
प्रतियोगिता स्थल पर जैसे ही विभिन्न राज्यों की बैंड टीमों ने कदमताल के साथ वंदे मातरम, सारे जहां से अच्छा, मेरा मुल्क मेरा देश सहित अन्य देश भक्ति गीतों की धुनें प्रस्तुत कीं, पूरा परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. सधे हुए कदम, एक समान वेशभूषा, अनुशासित मार्च और मधुर लेकिन जोशीली बैंड धुनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों में आत्मविश्वास, टीम भावना और संगीत के प्रति समर्पण स्पष्ट रूप से झलकता रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
