सिल्ली में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन
क्षेत्र के 12 किसानों से कुल 720 क्विंटल धान खरीदा गया.
सिल्ली. धान अधिप्राप्ति के लिए सिल्ली प्रखंड परिसर स्थित लैम्पस एवं टुटकी लैम्पस में सोमवार को धान खरीद केंद्र का उद्घाटन विधायक अमित कुमार महतो, जिप उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, प्रमुख जितेन्द्र बड़ाइक,जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं बीडीओ अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर क्षेत्र के 12 किसानों से कुल 720 क्विंटल धान खरीदा गया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि धान अधिप्राप्ति केंद्र के खुल जाने से किसानों में खुशी का माहौल है. धान अधिप्राप्ति केंद्र से किसानों की धान का निर्धारित मूल्य मिलेगा एवं मुनाफा होगा लैंप्स के खुल जाने से अब किसानों को अपना उत्पादित धान बेचने में सहूलियत होगी. इस मौके पर मुखिया भरत मुंडा, सिल्ली एवं कुटकी लैंपस प्रभारी, टुटकी लैंपस कर्मी गोपाल कोईरी, अजय कोईरी, धनीराम महादानी, केशव कोईरी, बुद्धेश्वर कोईरी, अजीत महतो, श्रवण महतो एवं लैंपस सदस्य और किसान उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
