Ranchi News बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती है कला : अजय नाथ शाहदेव

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जेसीइआरटी रातू में राज्य स्तरीय कला उत्सव-2025 का आयोजन किया गया.

जेसीइआरटी रातू में राज्यस्तरीय कला उत्सव 2025 रांची. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के तत्वावधान में झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जेसीइआरटी रातू में राज्य स्तरीय कला उत्सव-2025 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में 24 जिलों से आये लगभग 700 प्रतिभागी शामिल हुए. प्रतिभागियों ने संगीत गायन, नृत्य, वादन, दृश्य कला, पारंपरिक कथा वाचन एवं नाटक सहित 12 विभिन्न कला विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने कार्यक्रम का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति से जुड़े लोग हमेशा खुश रहते हैं, क्योंकि कला बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाती है और व्यक्तित्व विकास का मार्ग प्रशस्त करती है. राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने कहा कि बच्चों में यदि कला-संस्कृति के प्रति रुचि है, तो उन्हें प्रोत्साहित किया जाना चाहिए. नयी शिक्षा नीति में बच्चों के रचनात्मक विकास पर विशेष बल दिया गया है और विभाग का यह प्रयास है कि सरकारी विद्यालयों के प्रतिभाशाली बच्चों को कला मंच के माध्यम से अवसर उपलब्ध कराया जाये. कार्यक्रम में पद्मश्री मधु मंसूरी हंसमुख ने कहा कि जो व्यक्ति कला व संस्कृति से जुड़ा नहीं है, उसका जीवन शून्य के समान है. कला व्यक्ति के जीवन में संवेदना और सृजनशीलता का संचार करती है. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग ने अतिथियों का स्वागत किया. कहा कि कला केवल रंगों का खेल नहीं है, यह मनुष्य की आत्मा की भाषा है. कार्यक्रम का संचालन उत्सव के समन्वयक चंद्र देव सिंह ने किया. जेसीइआरटी के उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे, विंध्याचल पांडेय, सहायक निदेशक बाके बिहारी सिंह, मसूदी टुडू, मनपुरन नायक सहित राज्य भर के कलाकार, शिक्षक और अधिकारी उपस्थित थे. प्रतियोगिता के विभिन्न विधाओं में विजेताओं का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MUNNA KUMAR SINGH

MUNNA KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >