Ranchi News : गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारी शुरू
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड के तत्वावधान में रविवार को अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में आमसभा हुई.
रांची. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड के तत्वावधान में रविवार को अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में आमसभा हुई. इसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी 20 अक्तूबर से दो नवंबर तक निकाली जायेंगी. वहीं, तीन नवंबर को नगर कीर्तन का आयोजन होगा, जो गुरु नानक सत्संग सभा गुरुद्वारा साहिब, रातू रोड के बिरला मैदान से दोपहर 2:30 बजे निकलेगी और गुरु नानक स्कूल में संपन्न होगी. इसमें पंजाब की गतका पार्टी निशान-ए-खालसा ग्रुप (सरदार गुरप्रीत सिंह) अपनी प्रस्तुति देंगे और सरदार कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पंजाब पाइप बैंड भी आकर्षण का केंद्र रहेगा. पांच नवंबर को गुरु नानक स्कूल में विशेष दीवान सजाया जायेगा, जिसमें पटना साहिब के रागी जत्था भाई सर्बजीत सिंह और श्री दरबार साहिब, अमृतसर के कथा वाचक ज्ञानी बलदेव सिंह ओगरा अपनी सेवाएं देंगे. मंच संचालन महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने किया. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से परिवार सहित इस उत्सव में शामिल होने की अपील की. इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के हैड ग्रंथी भाई विक्रम सिंह ने पंजाब में आई बाढ़ और उससे हुई त्रासदी से लोगों के शीघ्र उबरने के लिए अरदास की. महासचिव ने जानकारी दी कि गुरुद्वारा साहिब की सरपरस्ती में समूह संगत के सहयोग से बाढ़ पीड़ित फंड में पांच लाख रुपये ट्रांसफर किये गये हैं. इसके लिए संगत का आभार जताया गया. बैठक में गुरमीत सिंह, त्रिलोचन सिंह, गगनदीप सिंह, सुरजीत सिंह, रनप्रीत सिंह, ध्यान सिंह, परमजीत सिंह टिंकू, रंजीत सिंह हैप्पी, कुलतार सिंह होड़ा, हरमीत सिंह टिंकू, किरपाल सिंह, हरबिंदर सिंह, बलबीर सिंह, अर्जुन मिढ़ा, रमेश पपनेजा, मलकियत सिंह, मनदीप सिंह, हरजीत सिंह, हरदीप सिंह, तविंदर सिंह, हरणाम सिंह, सतपाल सिंह, सुरिंदर पाल सिंह पाली, प्रितपाल सिंह कोहली, रंजीत सिंह, खेम कौर, चरणजीत कौर, गुरमीत कौर, सरबजीत कौर, अजीत कौर सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
