राज्य में 15 दिनों तक दोपहिया वाहनों की होगी सघन जांच

अपराध पर अंकुश लगाने के मकसद से अगले 15 दिनों तक सभी जिलों में दोपहिया वाहनों की सघन जांच की जायेगी

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2020 2:55 AM

रांची : अपराध पर अंकुश लगाने के मकसद से अगले 15 दिनों तक सभी जिलों में दोपहिया वाहनों की सघन जांच की जायेगी. इसके लिए विशेष अभियान चलेगा. जांच के दौरान पुलिस के साथ परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन में डीजीपी एमवी राव ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.

डीजीपी ने कहा कि अपराधियों द्वारा गोली चलाकर भाग जाना और चेन छिनतई जैसी घटनाओं में दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा होता है. दोपहिया वाहनों की चोरी भी होती है. ऐसे में अभियान चलाये जाने से अपराध में कमी आने की उम्मीद है.

एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि लॉकडाउन में लोग मास्क पहनें और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें. लोगों को जागरूक करने के लिए ही बीते शनिवार को पुलिस द्वारा पूरे राज्य में मास्क पहनने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया था.

Posted by : Pritish Sahay