Ranchi news : बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चार बाइक व एक स्कूटी बरामद

एसएसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है विशेष छापेमारी अभियान

By DEEPESH KUMAR | November 13, 2025 8:31 PM

: एसएसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है विशेष छापेमारी अभियान

: मौज-मस्ती के लिए पैसा इकट्ठा करने को लेकर करते थे बाइक चोरी

रांची, चुटिया थाना पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान मिल्लत कॉलोनी पथलकुदवा निवासी 21 वर्षीय मो उमर और पथलकुदवा हड़गड़ी रोड निवासी 23 वर्षीय मो इरशाद के रूप में की गयी. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. छापेमारी में चुटिया थाना प्रभारी पूनम कुजूर के अलावा पुलिस के कई पदाधिकारी शामिल थे. सिटी डीएसपी केवी रमन के अनुसार, रांची शहर में बाइक चोरी की घटनाओं पर रोकथाम लगानेे के लिए एसएसपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में चुटिया थाना क्षेत्र के बहुबाजार के पास से बुधवार की रात दो संदिग्ध लोगों को पकड़ा गया था. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि वे बाइक की चोरी करते हैं. आरोपियों की निशानदेही पर मो इरशाद के घर से चार बाइक और एक स्कूटी पुलिस ने बरामद की है. आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है. आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि बाइक चोरी के बाद इसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. वे मौज मस्ती को लेकर पैसा जमा करने के लिए बाइक की चोरी करते थे. पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है