Ranchi news : तलवार और चाकू से हमला कर दो को किया घायल, केस दर्ज
परसटोली निवासी इबरार अली ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
रांची. तलवार और चाकू से हमला कर घायल करने के मामले में परसटोली निवासी इबरार अली ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि तीन अगस्त की रात करीब 10 बजे परवेज उर्फ मस्तान परसटोली चौक के पास एक कार में सवार महिला के साथ छेड़खानी की और पत्थर चलाया. इस दौरान मैं और तादीब इनायत ने उसे ऐसा करने से रोका और समझा बुझा कर घर भेज दिया. कुछ देर बाद मस्तान उर्फ परवेज तलवार लेकर आया और तादीब इनायत के गर्दन पर वार किया, संयोग से ताबीद बच निकला. उसने दुबारा तलवार से उस पर वार किया, मैंने उसका बचाव का प्रयास किया, लेकिन तलवार मेरे हाथ में लगा, जिससे मेरे हाथ में गहरे जख्म हो गये. छाती में भी चोट लगी. इसके बाद पीसीआर को सूचना दी गयी. पीसीआर के आने पर हमदाेनों आरोपी के घर गये. वहां पर मस्तान ने तादीब पर चाकू से हमला कर भाग निकला. उसने परिजनों को धमकी दी है कि अगर केस किया, तो गंभीर परिणाम होंगे.
घर से निकली नाबालिग छात्रा लापता, अपहरण का केस
रांची. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के एक युवक ने लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें अपनी 17 वर्षीया चचेरी बहन का अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाया है. इस मामले में हावड़ा पश्चिम बंगाल निवासी 21 वर्षीय रजीबुल काे आरोपी बनाया है. प्राथमिकी के अनुसार, छात्रा मूल रूप से दुर्गापुर सिद्दिकी मुहल्ला की रहने वाली है. लेकिन वह वर्तमान में पढ़ाई के लिए रांची में रहती है. वह दो अगस्त को दिन के करीब तीन बजे बिना घर में किसी को कुछ बताये निकल गयी, फिर घर नहीं लौटी. खोजबीन करने के बाद पता चला कि छात्रा को रजीबुल के साथ जाते हुए देखा गया है. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि रजीबुल ने ही उसकी नाबालिग बहन को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर ले गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
