रांची : एक्स आर्मी मैन से रंगदारी मांगने के मामले में दो अपराधी गिरफ्तार

खेलगांव थाना पुलिस ने दो अपराधियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों को सैनिक कॉलोनी निवासी एक्स आर्मी मैन अशोक सिंह से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया था.

By Prabhat Khabar | January 12, 2022 1:31 PM

खेलगांव थाना पुलिस ने दो अपराधियों को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दोनों को सैनिक कॉलोनी निवासी एक्स आर्मी मैन सह जमीन कारोबारी अशोक सिंह से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. पकड़े गये अपराधियों में रंजीत कुमार साव उर्फ रंजन और संजीव कुमार मिश्रा है.

जेल भेजे गये दोनों अपराधी पहले से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े थे. दोनों के खिलाफ रांची के लोअर बाजार, सदर थाना, ओरमांझी थाना, गिरिडीह थाना में एक केस आर्म्स एक्ट के तहत और रामगढ़ में तीन मामले दर्ज हैं. रंजन पतरातू का रहनेवाला है, वर्तमान में खेलगांव थाना क्षेत्र के महावीर नगर में रहता था.

संजीव कुमार मिश्रा हजारीबाग जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. जानकारी के अनुसार, अशोक सिंह से 31 दिसंबर 2021 को सुजीत सिन्हा और अमन साहू के नाम पर रंगदारी मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गयी थी. इसके बाद अशोक सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि वर्चुअल नंबर से पलामू के लेस्लीगंज निवासी सूरज सिंह ने अशोक सिंह को रंगदारी के लिए फोन किया था.

उसके पिता धनंजय कुमार सिंह भूतपूर्व सैनिक हैं. वे वर्तमान में सैनिक कॉलोनी में रहते हैं. सूरज सिंह ने अपने पिता के मोबाइल से ही अशोक सिंह का नंबर हासिल किया था. इसके बाद फर्जी सिम कार्ड हासिल कर व्हाट्सएेप के माध्यम से मैसेज भेज कर अशोक सिंह को धमकी दी थी. सूरज दूसरे लोगों को भी रंगदारी के लिए धमकी दे चुका है.

पुलिस के अनुसार, नगड़ी थाना क्षेत्र से पकड़े गये आरोपियों का संबंध खेलगांव पुलिस की ओर से गिरफ्तार कर जेल भेजे गये अपराधियों से भी है. गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि अशोक सिंह ने जमीन कारोबार से काफी रुपया कमाया है. इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने इसकी जानकारी सुजीत सिन्हा को दी. इसके बाद रंगदारी के लिए फोन किया.

Next Article

Exit mobile version