Ranchi news : पुलिस टीम पर फायरिंग करने के मामले में दो गिरफ्तार

हत्या की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी

By DEEPESH KUMAR | September 8, 2025 8:29 PM

: हत्या की योजना बनाने की सूचना पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी : पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो अपराधियों ने गोली चलायी : गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बाइक बरामद रांची. विधानसभा थाना क्षेत्र में नगड़ी और खेलगांव थाना प्रभारियों सहित पुलिसकर्मियों पर एक अगस्त 2025 को फायरिंग किये जाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें इटकी थाना क्षेत्र के मोरो निवासी हरीश अंसारी उर्फ जहूर अंसारी और कांके थाना क्षेत्र के होसिर निवासी समाउल अंसारी उर्फ साहिल अंसारी उर्फ छोटू शामिल है. इनके पास से टीवीएस का एक बाइक बरामद की गयी है. दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह जानकारी सोमवार को प्रेस वार्ता में डीआइजी सह रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि एक अगस्त को सूचना मिली कि जमीन संबंधी मामलों को लेकर विधानसभा थाना क्षेत्र के नीचे कुदलौंग निवासी साधो मुंडा की हत्या करने की कुछ अपराधी योजना बना रहे हैं. इसी सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गयी. इसके बाद नगड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, खेलगांव थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और खेलगांव थाना प्रभारी गणेश कुमार यादव सशस्त्र बल के साथ नीचे कुदलौग गांव पहुंचे. वहां दो बाइक पर सवार चार अपराधकर्मी पहले से मैजूद थे. पुलिस टीम ने उन्हें रुकने के लिए कहा. इसके बाद अपराधियों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, लेकिन सभी अपराधी फरार हो गये थे. मामले में विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस मामले में उपरोक्त दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. इनकी गिरफ्तारी में विधानसभा थाना प्रभारी गणेश कुमार यादव, एसआइ चंडी प्रकाश सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे, जबकि मामले के अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है