Ranchi news : पुलिस संस्मरण दिवस परेड: शहीद जवानों को श्रद्धांजलि
जैप-1 परिसर परेड मैदान में आयोजित इस सम्मान समारोह में डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत पुलिस मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए.
रांची . झारखंड राज्य और देश के विभिन्न राज्यों की पुलिस तथा पारा मिलिट्री फोर्स के शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में मंगवार को पुलिस संस्मरण दिवस परेड का आयोजन किया गया. जैप-1 परिसर परेड मैदान में आयोजित इस सम्मान समारोह में डीजीपी अनुराग गुप्ता समेत पुलिस मुख्यालय के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. डीजीपी सहित अन्य अधिकारियों ने शहीदों की याद में सम्मान स्वरूप वाहिनी परिसर स्थित शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि अर्पित की. डीजीपी ने बताया कि एक सितंबर 2024 से लेकर 31 अगस्त 2025 तक देश के पारा मिलिट्री फोर्स तथा विभिन्न राज्यों की पुलिस बल के कुल 191 पदाधिकारी एवं जवान अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं. झारखंड में एक जवान आरक्षी 361 सुनील धान, झारखंड जगुआर, अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. आरक्षी सुनील धान 12 अप्रैल 2025 को चाईबासा जिला के छोटा नागरा थाना क्षेत्र के रातामाटी गांव के पश्चिम दिशा के घने जंगल में नक्सलियों के खिलाफ विशेष छापामारी अभियान में ड्यूटी के दौरान आइइडी ब्लास्ट में घायल हो गये थे और इलाज के दौरान 12 अप्रैल 2025 को शहीद हो गये. नक्सलियों ने आइइडी बिछाया था. इधर, वीर शहीदों के सम्मान में पुलिस संस्मरण दिवस परेड आयोजन कर सभी शहीदों को नमन किया गया. शहीदों के परिवारों के साथ झारखंड पुलिस के सभी पदाधिकारी/कर्मी हमेशा साथ खड़े रहने की अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी. सम्मान समारोह में डीजी मुख्यालय प्रशांत कुमार सिंह, रांची जोनल आइजी सह आइजी सीआइडी मनोज कौशिक, आइजी स्पेशल ब्रांच प्रभात कुमार, आइजी रेल एवी होमकर और डीआइजी सीआइडी चंदन झा सहित अन्य अधिकारी और कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
