आदिवासी-कुड़मी विभाजन से झारखंड होगा कमजोर, गहरी साजिश के खिलाफ माकपा चलाएगी अभियान

Tribal Kurmi News: झारखंड में आदिवासी-कुड़मी विभाजन की साजिश पर माकपा राज्य कमेटी ने गहरी चिंता व्यक्त की है. फैसला लिया है कि झारखंड के किसानों और युवाओं समेत सभी मेहनतकशों की एकता को बचाने के लिए माकपा अभियान चलाएगी. दोनों समुदायों में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है जो इस विभाजन के खिलाफ हैं. कुड़मी-आदिवासी विभाजन से झारखंड कमजोर होगा.

By Guru Swarup Mishra | November 2, 2025 5:36 PM

Tribal Kurmi News: रांची-माकपा राज्य कमेटी की आज रविवार को संपन्न बैठक में पहचान की राजनीति के आधार पर आदिवासी-कुड़मी विभाजन की साजिश पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए फैसला लिया है कि झारखंड के किसानों और युवाओं समेत सभी मेहनतकशों की एकता को बचाने के लिए माकपा अभियान चलाएगी. इस मुद्दे का सकारात्मक पहलू यह है कि दोनों समुदाय में ऐसे लोगों की बड़ी संख्या है जो इस विभाजन के खिलाफ हैं. पार्टी वैसे लोगों को साथ लेकर दोनों समुदायों के साथ संवाद कर विभाजन की राजनीति को परास्त किए जाने का काम कर रही है. पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव ने ये जानकारी दी.

सात नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा अभियान


माकपा अन्य वामदलों और प्रगतिशील-जनवादी संगठनों के साथ मिलकर 7 नवंबर समाजवादी क्रांति दिवस से 15 नवंबर झारखंड स्थापना दिवस तक केरल मॉडल के पक्ष में व्यापक अभियान आयोजित करेगी. इस कार्यक्रम के तहत सभा, सेमिनार, परिचर्चा व गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा. बैठक की अध्यक्षता सुरजीत सिन्हा ने की.

ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे बोकारो, पूर्व मंत्री बेबी देवी के ससुर को दी श्रद्धांजलि

सरकारी ब्लड बैंक की बदतर स्थिति चिंताजनक


बैठक में राज्य में सरकारी ब्लड बैंक की बदतर स्थिति और सरकारी स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत चल रहे 6 जिला अस्पतालों को पीपीपी मोड में चलाए जाने का विरोध किया गया. बैठक में संताल परगना और कोल्हान क्षेत्र में खनन के बाद खनिज के परिवहन से उत्पन्न हो रहा प्रदूषण, दुघर्टना और खेती लायक जमीन के बर्बाद होने की समस्यायों पर चर्चा के बाद यह तय किया गया कि इस इलाके में सर्वे कर एक मांग पत्र तैयार किया जाए और इसके बाद आंदोलन शुरू किया जाए क्योंकि यह एक गंभीर मामला है जो उस इलाके के हजारों व्यक्तियों को प्रभावित कर रहा है.

भ्रष्टाचार के खिलाफ भी चलेगा अभियान


बैठक में राज्य के अंचल कार्यालयों में भारी संख्या में म्यूटेशन के लंबित आवेदनों पर कार्रवाई करने, गैर मजरुआ जमीन का रसीद निर्गत करने और अंचल व प्रखंड कार्यालयों में जारी भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाकर धरना-प्रदर्शन किए जाने का निर्णय लिया लिया गया. राज्य कमेटी ने केरल की वाम-जनवादी मोर्चा सरकार द्वारा राज्य में अत्यंत गरीबी को खत्म किए जाने का ऐतिहासिक काम करने पर वहां की सरकार और जनता को बधाई दी गयी.