Ranchi News : सरहुल पर आदिवासी अभियंता संघ लगायेगा शिविर

कचहरी में आयोजित शिविर में शोभायात्रा का किया जायेगा स्वागत

By SUNIL PRASAD | March 31, 2025 11:22 PM

रांची. झारखंड आदिवासी अभियंता संघ की सोमवार को बैठक हुई. बैठक में सरहुल शोभायात्रा के मद्देनजर कचहरी रोड में सेवा शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. शिविर में शोभायात्रा का स्वागत व सरना समितियों के पाहनों अौर अगुवाओं के साथ ही विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया जायेगा. यहां संघ की ओर से स्टेज का निर्माण कराया गया है. वहीं कचहरी रोड पर शहीद चौक तक लाइटिंग व साउंड की व्यवस्था की गयी है. बैठक में संघ के सरहुल पूजा समिति के अध्यक्ष सोमर उरांव, समीर लकड़ा, देवसहाय भगत, विनोद कच्छप, कमल मुंडा, दीपक गाड़ी, सुरेश तिर्की, प्रेमचंद तिग्गा, विजय उरांव आदि उपस्थित थे.

रामनवमी की तैयारियों पर हुई चर्चा

रांची. ओंकारेश्वर धाम रामनवमी महासमिति त्रिवेणीपुरम बूटी मोड़ की बैठक में रामनवमी की तैयारियों पर चर्चा की गयी. सदस्यों ने अपनी बातें रखी. बैठक में अध्यक्ष कमलेश कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, सचिव नरेंद्र कुमार सिंह, उपसचिव अभय आनंद, कोषाध्यक्ष संजय वर्मा, उप कोषाध्यक्ष सुमित सिंह, मुख्य संरक्षक कवि शेखर पाठक, मुख्य सलाहकार सुमन श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य अंकित पांडे, राजेश सिंह, राकेश मिश्रा, ब्रजेश कुमार, राजेश प्रसाद, मनोज दुबे, सुशील, मुरली मनोहर, रंजय, तुषार वैभव, मुन्ना ओझा व संजय मेहता सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है