ranchi news : बैड कमेंट पर अरगोड़ा लिकर बार में किन्नरों का हंगामा, चेन्नई, बेंगलुरु और रांची के किन्नर बार में पहुंचे थे

चेन्नई, बेंगलुरु और रांची के आठ-नौ किन्नर शनिवार रात आठ से साढ़े आठ बजे के बीच अरगोड़ा चौक स्थित लिकर बार पहुंचे. उन्होंने कस्टमर के रूप में शराब का सेवन किया. इसके बाद डांस फ्लोर पर डांस करने लगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2025 12:50 AM

रांची. चेन्नई, बेंगलुरु और रांची के आठ-नौ किन्नर शनिवार रात आठ से साढ़े आठ बजे के बीच अरगोड़ा चौक स्थित लिकर बार पहुंचे. उन्होंने कस्टमर के रूप में शराब का सेवन किया. इसके बाद डांस फ्लोर पर डांस करने लगे. रात करीब 10:30 बजे वे बाहर निकलने लगे. इसी दौरान एक कपल ने बैड कमेंट कर दिया. इससे आक्रोशित किन्नरों ने कपल पर हाथ छोड़ दिया. बार के बाउंसर ने स्थिति को देखते हुए कपल को बाथरूम में बंद कर दिया. इसके बाद किन्नर बाहर निकलकर हल्ला करने लगे. बैड कमेंट से वे आक्रोशित थे. बार स्टाफ की सूचना पर तीन-चार पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और किन्नरों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे शांत होने को तैयार नहीं थे. उनका कहना था कि क्या हमारी इज्जत नहीं है, हम पर बैड कमेंट क्यों किया गया. मामला बढ़ने पर एक पुलिसकर्मी की चलायी लाठी एक किन्नर के अंदरुनी हिस्से पर लग गयी. इससे वे और आक्रोशित हो गये और मांग करने लगे कि जब तक उक्त पुलिसकर्मी माफी नहीं मांगेंगे, वे वहां से नहीं जायेंगे. सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और डीएसपी मौके पर पहुंचे और समझाने का प्रयास किया, लेकिन किन्नर अपनी मांग पर अड़े रहे. अंततः पुलिसकर्मी को बुलाया गया, उन्होंने माफी मांगी. इसके बाद किन्नर यह कहते हुए लौट गये कि अगर उनके स्तर पर भी कोई गलती हुई है तो उन्हें भी क्षमा किया जाये. घटना की पुष्टि बार संचालक बीरेंद्र साहू ने की है.

लिकर बार सील

घटना के बाद प्रशासन ने रविवार को लिकर बार को सील कर दिया, जबकि रेस्टोरेंट चालू है. सहायक उत्पाद आयुक्त एके मिश्रा ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर बार सील किया गया है. मामले की जांच के लिए इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित अन्य अधिकारी बार पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और बार कर्मियों से पूछताछ की. रिपोर्ट के आधार पर उत्पाद विभाग आगे की कार्रवाई करेगा. मामले में उत्पाद दारोगा को भी शो कॉज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है