Ranchi news : खाद्यान्न आपूर्ति शृंखला प्रबंधन प्रणाली पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

कार्यक्रम में रांची, खूंटी एवं सिमडेगा जिला के तहत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए

By DEEPESH KUMAR | November 4, 2025 7:58 PM

रांची . खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देशानुसार मंगलवार को खाद्यान्न आपूर्ति शृंखला प्रबंधन प्रणाली पर प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाहरणालय में आयोजित इस कार्यक्रम में रांची, खूंटी एवं सिमडेगा जिला के तहत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए. प्रशिक्षण का उद्देश्य खाद्यान्न गोदामों में वैज्ञानिक एवं सुरक्षित भंडारण प्रणाली, खाद्यान्न वितरण की पारदर्शिता और आपूर्ति शृंखला के प्रभावी प्रबंधन को सुनिश्चित करना था. प्रतिभागियों को खाद्यान्न के सुरक्षित भंडारण, रख-रखाव, नमी नियंत्रण, स्टॉक पंजी संधारण, गोदाम प्रबंधन के डिजिटलीकरण एवं आपूर्ति शृंखला निगरानी के व्यावहारिक पहलुओं से अवगत कराया गया. कार्यक्रम में रांची से 30, खूंटी से 30 और सिमडेगा से 14 प्रतिभागी शामिल हुए.

सड़क हादसे में घायल सिपाही की रिम्स में मौत

रांची . हाइकोर्ट में प्रतिनियुक्त जमशेदपुर जिला बल के सिपाही फुलदेव टोप्पो को सोमवार की रात दलादिली के समीप एक वाहन ने धक्का मार दिया, जिसमें वे घायल हो गये. उन्हें रिम्स में भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार को उनकी मौत हो गयी. वह मांडर थाना क्षेत्र के गोरे के निवासी थे. रिम्स से शव को पुलिस लाइन लाया गया, वहां झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ रांची व जमशेदपुर शाखा के पदाधिकारी, सार्जेंट मेजर ने सलामी दी और उनके शव को मांडर भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है