Train Cancelled : 18 और 19 दिसंबर को झारखंड की ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

Train Cancelled : रेल लाइन किनारे हाथी दिखे. आज-कल पांच ट्रेनें रद्द रहेंगी. हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेल कर्मी निगरानी कर रहे हैं. वन विभाग और रेल प्रशासन आपसी समन्वय से हाथियों को बचाने में जुटे.

By Amitabh Kumar | December 18, 2025 9:45 AM

Train Cancelled : चक्रधरपुर रेल मंडल में हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेल लाइन के आसपास हाथियों की आवाजाही होने के कारण रेलवे सतर्क है. रेलवे ने एहतियातन पांच जोड़ी मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है. दरअसल, बुधवार (17 दिसंबर) को रेल किनारे हाथियों के लगातार विचरण की सूचना के बाद उक्त कदम उठाया गया है. वहीं, ट्रेनों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ट्रैक की निगरानी शुरू की गयी है, जबकि, लंबी दूरी की ट्रेनों की गति धीमी (10 किमी प्रति घंटे) कर दी गयी है. एक्सप्रेस ट्रेनों के चालकों को एहतियात बरतते हुए हॉर्न बजाते हुए आगे बढ़ने का निर्देश दिया है, ताकि वनजीव भी सुरक्षित रहें.

ज्ञात हो कि चक्रधरपुर रेल मंडल में हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग पर नुआगांव-राउरकेला, चकधरपुर-राउरकेला और राउरकेला-झारसुगुड़ा रेल खंडों में ट्रैक के आस-पास हाथियों का विचरण हो रहा है. इसे लेकर रेलकर्मियों को अलर्ट जारी किया गया है. हाथियों की गतिविधियों पर रेलकर्मी हाथियों के विचरण वाले स्थानों व ट्रैक पर नजर रख रही है.

यह भी पढ़ें : Indian Railways : झारखंड से बिहार चलने वाली इस ट्रेन को लेकर आई बड़ी खबर

18 व 19 दिसंबर को रद्द ट्रेनें

-चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू
-टाटा- राउरकेला-टाटा मेमू
-हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू
-राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू
-बिरमित्रपुर-बरसुवां-बिरमित्रपुर पैसेंजर

इआइडीएस स्थापित करने की प्रक्रिया जारी

इसके अलावा, रेलवे ने घटनाओं को रोकने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) आधारित हाथी घुसपैठ पहचान प्रणाली (इआइडीएस) स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वन विभाग और चक्रधरपुर रेल मंडल प्रशासन आपसी समन्वय से हाथियों को बचाने और उन्हें रेल पटरियों पर आने से रोकने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है.