Traffic Challan : पुरुलिया में चल रही है स्कूटी, रांची में कट गये 23 चालान
Traffic Challan : स्कूटी मालिक ने फर्जी नंबर लगाकर वाहन चलाने की शिकायत ट्रैफिक एसपी से की, कार्रवाई की मांग की गई. जानें क्या है पूरा मामला.
Traffic Challan : झारखंड की राजधानी रांची में स्कूटी व बाइक पर फर्जी तरीके से किसी और के वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर चलने का मामला सामने आया है. इसका परिणाम असली वाहन मालिक का भुगतना पड़ रहा है. उनके नाम से चालान भी आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बताया जाता है कि करमटोली निवासी अशोक महतो की स्कूटी (जेएच-01इजेड-8942) का उपयोग उनके पुरूलिया में रहनेवाले पुत्र कर रहे हैं, लेकिन उसी स्कूटी का नंबर लगाकर दूसरी स्कूटी कोई और व्यक्ति चला रहा है. इस कारण वर्ष 2024 से 2025 तक 23 चालान अशोक महतो के नाम कट चुके हैं.
भुक्तभोगी ने इसे लेकर ट्रैफिक एसपी, रांची को आवेदन दिया है. अशोक महताे के अनुसार जो व्यक्ति उनकी स्कूटी का नंबर प्लेट लगाकर दूसरी स्कूटी चला रहा है, उसे वह पहचानते हैं. वह व्यक्ति कचहरी में जेनरेटर चलाता था. अशोक महतो ने फर्जी नंबर लगाकर स्कूटी चलानेवाले का नाम और पता भी दिया है. अशोक महतो के अनुसार 2024 के सितंबर, अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर के बाद वर्ष 2025 की जनवरी से अब तक 23 चालान कट चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Traffic Challan : स्कूटी बेचने पर नाम ट्रांसफर नहीं कराया, 17 महीने में आ गये 19 चालान
उन्होंने बताया कि पुरुलिया ट्रैफिक पुलिस का एक चालान आया था. उसे जमा कराने जब पुत्र गया, तो पता चला कि झारखंड में विभिन्न तिथियों में स्कूटी के 23 चालान काटे जा चुके हैं. उसके बाद पीड़ित ने सभी तिथि के चालान की काॅपी निकाली और ट्रैफिक एसपी रांची को आवेदन दिया.
