असंगठित मजदूरों के अधिकारों को लेकर मशाल जुलूस 28 को

असंगठित मजदूरों की समस्याओं और मांगों को लेकर डकरा भूतनगर में एक बैठक आयोजित की गयी.

By DINESH PANDEY | June 23, 2025 7:17 PM

खलारी. असंगठित मजदूरों की समस्याओं और मांगों को लेकर डकरा भूतनगर में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आरसीएमएस के एनके एरिया सचिव अब्दुल्ला अंसारी विशेष रूप से मौजूद थे. बैठक के दौरान मधुकान कंपनी की मजदूर विरोधी नीतियों और स्थानीय बेरोजगारी की समस्या को लेकर गंभीर चर्चा हुई. अब्दुल्ला अंसारी ने कहा कि मजदूर हित में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि मधुकॉन कंपनी स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं दे रही है और असंगठित मजदूरों का शोषण कर रही है. साथ ही, उन्होंने एनके क्षेत्र के मजदूरों के सीएमपीएफ भुगतान की मांग भी उठायी. बैठक में पूर्व घोषित आंदोलन की रूपरेखा की पुनः जानकारी देते हुए बताया गया कि आगामी 28 जून को एनके महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विशाल मशाल जुलूस निकाला जाएगा. इसके बाद आंदोलन को और तेज करते हुए 15 जुलाई को सीसीएल मुख्यालय, दरभंगा हाउस रांची में घेराव किया जाएगा. बैठक में सलामत अंसारी, अशोक सिंह, अमजद खान, प्रवीण सिंह, विजय सिंह, अनिल साव, राजेश साहू, संतोष, मंतोष भट्टाचार्य, धर्मेन्द्र चौहान, राजकुमार मुंडा, जसीम अंसारी, मनोज यादव, रियाज अंसारी, सुरेन्द्र गंझू, अफजल अंसारी, अशोक भुइयां, दिलशाद अंसारी, लक्ष्मण उरांव, सुनील चौहान, सनी चौहान, राकेश चौहान, अजय चौहान, अनिल चौहान समेत कई मजदूर नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है