Ranchi news :आज शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की होगी पूजा

पूजा को लेकर मंगलवार को भगवान की तस्वीर, प्रसाद, फल आदि की खरीदारी की गयी.

By DEEPESH KUMAR | September 16, 2025 7:41 PM

रांची. शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की पूजा बुधवार को की जायेगी. इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस दिन शाम 5.19 में कन्या की संक्रांति है. संक्रांति का पुण्य काल छह घंटा 24 मिनट पहले मान्य होता है. इस कारण से इस दिन ही भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जायेगी. इसी दिन इंदिरा एकादशी भी है. पूजा को लेकर मंगलवार को भगवान की तस्वीर, प्रसाद, फल आदि की खरीदारी की गयी. रांची में मेन रोड विश्वकर्मा मंदिर लेन स्थित मंदिर परिसर, मधुकम, चटकपुर सहित अन्य जगहों पर पूजा अर्चना की जायेगी. इसके अलावा राजधानी के सभी औद्योगिक संस्थानों से लेकर रेलवे स्टेशन, बिजली ग्रिड, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड सहित अन्य जगहों पर पूजा का आयोजन किया जायेगा. वहीं लोग घर में भी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना करेंगे. पूजन सामग्री और प्रसाद की खरीदारी: विश्वकर्मा पूजा को लेकर पूजन सामग्री और प्रसाद की दुकानों में मंगलवार को काफी भीड़ रही. लोग पूजन सामग्री सहित अन्य सामग्री खरीदारी की. गाड़ियों को सजाने के लिए लरियां, फूल आदि भी खूब बिके. होटलों में बुंदिया, लड्डू की बिक्री हुई. इसके अलावा फल दुकानों में भी भीड़ रही. इसके अलावा पूजा आयोजन समिति द्वारा भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा लेने मूर्तिकार के पास देर शाम तक पहुंचते रहे. जयकारा के साथ मूर्ति विभिन्न वाहनों से ले जाते रहे. यहां होती है पूजा::: प्राचीन श्री जगतगुरु विश्वकर्मा मंदिर में विश्वकर्मा पूजा मनायी जायेगी. सारी तैयारी कर ली गयी है. यहां पर 1930 से पूजा की जा रही है. सबसे पहले यहां मोनी बाबा ने विश्वकर्मा पूजा की करने की शुरुआत की थी. उसी समय एक तस्वीर को रखकर की पूजा की जाती है. इस बार 95 वर्ष पूजा को होेने जा रहा है. सुबह 10 बजे से पूजा मंदिर के आचार्य पंडित राजाराम शास्त्री द्वारा कराया जायेगा. एक बजे इस्कॉन मंदिर द्वारा भजन कीर्तन कराया जायेगा. 2:30 से महाभंडारा एवं प्रसाद वितरण होगा. शाम चार बजे से सिर्फ पहाड़ी मंदिर से भोले की खोज संस्था द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. मुख्य अतिथि मंत्री, सांसद, विधायक आदि रहेंगे. श्री विश्वकर्मा मंदिर मधुकम चुन्ना भट्टा रातू रोड स्थित मंदिर परिसर में प्रात: आठ बजे से पूजा-अर्चना शुरू हो जायेगी. वहीं शाम चार बजे से खिचड़ी और खीर भोग का वितरण किया जायेगा. मंदिर में स्थापित भगवान की ही पूजा अर्चना की जायेगी. इसमें शामिल होने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे. . विश्वकर्मा जीवन कल्याण समिति चटकपुर रातू में दिन के 10 बजे से प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जायेगी. यहां वर्ष 2007 से पूजा अर्चना की जा रही है. यहां पंडाल में भगवान की प्रतिमा स्थापित कर पंडित माखन पूजा करायेंगे. वहीं मुखिया शर्मा पूजा में बैठेंगे. दिन के 12 बजे पूजा की समाप्ति होगी. इसके बाद प्रसाद का वितरण होगा. वहीं शाम सात बजे पंडाल का उदघाटन और जागरण होगा. 18 को दिन के 11 बजे से भंडारा शुरू होगा. इसी दिन शाम में चार बजे के बाद विसर्जन शोभा यात्रा निकाली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है