कोरोना की जंग जीतने के लिए मुख्यमंत्री राहत किट तैयार कर रहीं सखी मंडल की दीदियां व आंगनबाड़ी सेविकाएं, ये है हेमंत सोरेन सरकार का प्लान

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना महामारी की जंग में जेएसएलपीएस संपोषित सखी मंडल की बहनें और आंगनबाड़ी सेविकाएं ग्रामीणों की जीवन रक्षा के कार्य में दिन रात जुटी हुई हैं. इनका मुख्य फोकस ग्राम स्तर पर संक्रमितों की पहचान, दवाई की उपलब्धता एवं मुख्यमंत्री राहत किट जल्द से जल्द जरूरतमंद ग्रामीणों तक पहुंचाना है. मुख्यमंत्री स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं. इसके लिए जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नैंसी सहाय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. अब तक करीब एक लाख किट बनकर तैयार हो चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2021 4:27 PM

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : कोरोना महामारी की जंग में जेएसएलपीएस संपोषित सखी मंडल की बहनें और आंगनबाड़ी सेविकाएं ग्रामीणों की जीवन रक्षा के कार्य में दिन रात जुटी हुई हैं. इनका मुख्य फोकस ग्राम स्तर पर संक्रमितों की पहचान, दवाई की उपलब्धता एवं मुख्यमंत्री राहत किट जल्द से जल्द जरूरतमंद ग्रामीणों तक पहुंचाना है. मुख्यमंत्री स्वयं इसकी निगरानी कर रहे हैं. इसके लिए जेएसएलपीएस की मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी नैंसी सहाय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है. अब तक करीब एक लाख किट बनकर तैयार हो चुका है.

आंगनबाड़ी सेविकाएं गांव में बीमार लोगों के बीच मुख्यमंत्री राहत किट का वितरण कर रही हैं. प्रत्येक आंगनबाड़ी वर्कर को 10-10 किट प्रदान किए जा रहे हैं, जिन्हें वे संक्रमित लोगों को उपलब्ध करा रही हैं. राज्यभर में 38,432 आंगनबाड़ी केंद्र हैं. इसके लिए 3,84,320 किट वितरण के लिए उपलब्ध कराए जाने हैं. किट निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

Also Read: नक्सलियों के खिलाफ लातेहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख के इनामी नक्सली समेत टीपीसी के सात उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

किट को तैयार करने में जेएसएलपीएस से जुड़ी करीब 100 महिलाएं अगर साथ नहीं देतीं, तो यह कार्य इतना आसान नहीं होता. ये महिलाएं हर दिन 10 हजार किट पैक कर रही हैं. इसके अतिरिक्त आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, यूनानी किट भी जरूरतमंदों को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया चल रही है, ताकि लोगों को बीमारियों से लड़ने के अलावा उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाई जा सके. इतना ही नहीं, बेसिक हेल्थ किट भी उपलब्ध कराने की योजना है, जिसमें सामान्य दवाइयां यथा पारासिटामोल, जिंक, विटामिन सी, विटामिन डी और आयरन की गोलियां उपलब्ध होंगी. इस तरह सरकार प्रत्येक गांव में घर-घर तक पहुंचने के संकल्प के साथ काम कर रही है.

Also Read: PM मोदी के नेतृत्व में NDA के सात साल पूरे, सेवा दिवस पर सभी पंचायतों से ऑनलाइन जुड़े खूंटी के सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ग्रामीणों को दिया कोरोना किट

जेएसएलपीएस की सीईओ नैंसी सहाय ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं और जेएसएलपीएस की सखी मंडल की महिलाएं कड़ी मेहनत कर इस आपदा में किट तैयार कर रही हैं. हमारा लक्ष्य जल्द से जल्द किट जरुरतमंद ग्रामीणों को उपलब्ध कराना है, ताकि ग्रामीण इलाकों में संक्रमण को रोका जा सके.

Also Read: चक्रवाती तूफान Yaas की बारिश ने झारखंड के साहिबगंज में ढाया कहर, बंगाल से टूटा संपर्क

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version