Jamshedpur News : सदर अस्पताल में बढ़ेंगी सुविधाएं, प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल के लिए 4 डॉक्टर समेत 20 कर्मी नियुक्त
Jamshedpur News : खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में बने 100 बेड के प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल का 16 जनवरी को शुभारंभ हो जायेगा. इसके शुरू होने से सदर अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़कर 200 हो जायेगी.
100 बेड के प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल का 16 जनवरी को होगा शुभारंभ
Jamshedpur News :
खासमहल स्थित सदर अस्पताल परिसर में बने 100 बेड के प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल का 16 जनवरी को शुभारंभ हो जायेगा. इसके शुरू होने से सदर अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़कर 200 हो जायेगी. इससे अस्पताल में बेड की कमी काफी हद तक दूर हो जायेगी. फिलहाल सदर अस्पताल में 100 बेड की व्यवस्था है. जबकि अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन 600 से 700 मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. वहीं लगभग 60 से 70 मरीज अस्पताल के इमरजेंसी में इलाज कराने आते हैं. जिसमें प्रतिदिन दस से 15 मरीजों को भर्ती करने की जरूरत होती है. जिसमें छह से सात मरीज वैसे होते हैं, जिनकी स्थिति गंभीर होने या बेड की कमी के कारण दूसरे अस्पताल रेफर किया जाता है. प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल के शुरू होने से यहां इलाज की गुणवत्ता में भी सुधार होगा साथ ही बेड की समस्या भी दूर हो जायेगी.हॉस्पिटल मैनेजर करेंगे मॉनिटरिंग
सदर अस्पताल के इमरजेंसी व वार्ड में भर्ती मरीजों को समुचित इलाज की सुविधा मिल रही है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग के लिए हॉस्पिटल मैनेजर की नियुक्ति की गयी है. उनके द्वारा पुराने अस्पताल की मॉनिटरिंग की जा रही है. नये अस्पताल की भी मॉनिटरिंग वह करेंगे. इसके साथ ही सिविल सर्जन ऑफिस के एक कर्मचारी को लगाया गया है, जो हॉस्पिटल मैनेजर के साथ मिलकर अस्पताल की कमियों को देखेंगे और उसे दूर कराने का काम करेंगे.वर्जन…
सदर अस्पताल परिसर में शुरू होने वाला 100 बेड का प्री फैब्रिकेटेड अस्पताल पूरे कोल्हान के लगभग दस लाख लोगों के लिए लाभप्रद साबित होगा. स्वास्थ्य सेवाएं बढ़ेंगी. यहां गंभीर बीमारियों का इलाज भी शुरू किया जा रहा है. इस नये अस्पताल के संचालन के लिए डॉक्टर व नर्सों को मिलाकर कुल 20 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. जिसमें चार डॉक्टर, चार स्टाफ नर्स व एएनएम शामिल है. जबकि चिकित्सकों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ाई जायेगी. पहले बेड की कमी की वजह से मरीजों को दूसरे अस्पताल रेफर करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.डॉ साहिर पाल, सिविल सर्जन
नये अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं
अत्याधुनिक वार्डबेड तक ऑक्सीजन की व्यवस्थामिनी ऑपरेशन थियेटर
पैथोलॉजी लैबएक्स-रे व अल्ट्रासाउंड की सुविधापरिजनों के बैठने व रुकने की व्यवस्थाथैलेसीमिया व सिकल सेल एनिमिया की नि:शुल्क जांच
आयुष्मान के तहत सर्जरी व डायलिसिस की सुविधाअब एक साथ 200 मरीजों को भर्ती कर किया जा सकेगा इलाजचिकित्सकों की संख्या बढ़ायी जा रही है, जिससे मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी
सदर अस्पताल में वर्तमान में मिलने वाली सुविधाएं
सदर अस्पताल में इस समय ओपीडी, प्रसव, मरीज की भर्ती, एड्स जांच, पैथोलॉजी, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, टीकाकरण, डायलिसिस, ब्लड बैंक, आयुष्मान कार्ड, ई हॉस्पिटल सेवा, एंबुलेंस की सुविधा, इमरजेंसी सेवा, ईसीजी, जन औषधी केंद्र की सुविधा सहित अन्य कई प्रकार की सुविधाएं मरीजों को दी जा रही है.——————————————————————B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
