Jamshedpur News : चेसिस की टक्कर से घायल महिला की भी मौत, मुआवजा पर नहीं बनी सहमति
Jamshedpur News : भुइयांडीह बस स्टैंड के पास चेसिस की चपेट में आने से घायल मानगो टैंक रोड विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी नीलम देवी की भी शनिवार की देर रात टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी.
मृतक के घरवालों के समर्थन में विधायक सरयू राय समर्थकों संग पहुंचे सीतारामडेरा थाना
शनिवार की शाम दुर्घटना में पति की हो गयी थी मौत, पत्नी थी गंभीर, देर रात तोड़ा दम
पति-पत्नी की मौत से दो बच्चे हो गये अनाथ
Jamshedpur News :
भुइयांडीह बस स्टैंड के पास चेसिस की चपेट में आने से घायल मानगो टैंक रोड विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी नीलम देवी की भी शनिवार की देर रात टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. शव को टीएमएच के शीतगृह में रखवा दिया गया है. नीलम देवी के पति लाला विश्वकर्मा की शनिवार को घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी. हादसे में पति-पत्नी की मौत से परिजनों व आसपास के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त है. रविवार को परिजन सुबह करीब 11 बजे सीतारामडेरा थाना पहुंचे. परिजनों ने कहा कि लाला विश्वकर्मा के दो बच्चे हैं, जिसमें एक 12 साल की बेटी और एक 10 साल का बेटा है. माता-पिता की मौत से बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. दोनों बच्चे अनाथ हो गये हैं. परिजनों ने चेसिस के ट्रांसपोर्ट मालिक से 50 लाख रुपये और बेटा या बेटी को पढ़ाई के बाद नौकरी देने की मांग की. पुलिस ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारी को वार्ता के लिए थाना बुलाया. ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधिकारी ने इंश्योरेंस कंपनी से मुआवजा की राशि दिलाने का भरोसा दिया. थाना में करीब दो घंटे तक दोनों पक्षों में वार्ता चली, लेकिन मुआवजा को लेकर सहमति नहीं बन पायी. इधर, जानकारी मिलने पर जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय अपने समर्थकों के साथ सीतारामडेरा थाना पहुंचे. सरयू राय ने उपायुक्त को फोन कर मृतक के परिवार के लिये उचित मुआवजा दिलाने की बात कही. इस मामले को लेकर सीतारामडेरा थाना में करीब दो घंटे तक गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही. हालांकि वार्ता सफल नहीं होने पर सभी थाना से वापस लौट गये. इस दौरान जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, जदयू युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नीरज सिंह समेत अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि शनिवार को भुइयांडीह बस स्टैंड गोलचक्कर के पास चेसिस की चपेट में आने से बाइक चालक मानगो टैंक रोड विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी लाला विश्वकर्मा की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी, जबकि उनकी पत्नी नीलम देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. नीलम देवी को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से देर रात उन्हें टीएमएच रेफर कर दिया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी. फिलहाल नीलम देवी का शव टीएमएच के शीतगृह में रखा गया है, जबकि उनके पति लाला विश्वकर्मा का शव एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है.विधायक सरयू राय पहुंचे पीड़ित के घर, सहयोग का दिया भरोसा
रविवार की शाम विधायक सरयू राय मानगो टैंक रोड विश्वकर्मा कॉलोनी निवासी लाला विश्वकर्मा के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लाला विश्वकर्मा के दोनों बच्चों के अलावा भाई से मुलाकात की. विधायक सरयू राय ने घरवालों को हर संभव मदद का भरोसा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
