Happy Diwali: झारखंड में सिर्फ दो घंटे होगी आतिशबाजी, जान लें समय, सदर अस्पताल के इमरजेंसी में होगा इलाज

Happy Diwali: आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दौरान वैसे पटाखों की ही बिक्री होगी, जिनकी ध्वनि सीमा 125 डीबी (ए) से कम हो. आदेश का उल्लंघन करने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध आइपीसी की धारा 188 एवं वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1981 की धारा 37 के अधिनियमों के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

By Mithilesh Jha | October 24, 2022 12:00 PM

Happy Diwali: झारखंड में दीपावली (Happy Deepawali) और गुरु पर्व (Guru Parab) पर सिर्फ दो घंटे लोग आतिशबाजी कर सकेंगे. प्रशासन की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये हैं. इस आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. इसलिए किसी भी समय पटाखे फोड़ने (Fireworks Timing in Jharkhand) और तेज आवाज वाले पटाखे फोड़ने वाले सतर्क हो जायें.

रात में 8 से 10 बजे तक पटाखे फोड़ने की अनुमति

आदेश में कहा गया है कि दीपावली व गुरु पर्व के दिन मात्र दो घंटे यानी रात आठ बजे से 10 बजे तक पटाखे फोड़ने की अनुमति रहेगी. छठ पूजा (Fireworks in Chhath Puja) के दौरान सुबह छह से आठ बजे तक पटाखे फोड़ सकेंगे. इसी प्रकार, क्रिसमस (Happy Christmas) व नव वर्ष (Happy New Year) के दिन मध्य रात्रि 11:55 से 12:30 बजे तक पटाखे जलाये जा सकेंगे.

Also Read: Happy Diwali 2022: दिवाली को लेकर सजे बाजार, रोशनी से नहाया बोकारो, खूबसूरती देखते रह जायेंगे

पटाखे की वजह से बच्चों और बुजुर्गों को होती है परेशानी

झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम, 1981 की धारा-31 (ए) के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह निर्देश जारी किया गया है. किसी भी समय पटाखे फोड़ने से खास कर बुजुर्ग और बच्चों को सबसे अधिक परेशानी होती है. यही नहीं, जानवर भी अधिक परेशान होते हैं.

125 डेसिबल से कम ध्वनि वाले पटाखों की बिक्री

आदेश में यह भी कहा गया है कि इस दौरान वैसे पटाखों की ही बिक्री होगी, जिनकी ध्वनि सीमा 125 डीबी (ए) से कम हो. आदेश का उल्लंघन करने पर ऐसे लोगों के विरुद्ध आइपीसी की धारा 188 एवं वायु (प्रदूषण निवारण और नियंत्रण) अधिनियम 1981 की धारा 37 के अधिनियमों के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

सदर अस्पताल के इमरजेंसी में होगा इलाज

दीपावली को ध्यान में रखते हुए सदर अस्पताल में 24 तारीख तक मरीजों का उपचार इमरजेंसी में होगा. दीपावली को देखते हुए इमरजेंसी के बगल में कमरा नंबर 13 और 15 में बर्न के केस को आने के बाद भर्ती कर उपचार की सुविधा दी जाएगी. 108 एम्सदर अस्पताल के तीन से चार एम्बुलेंस सेवा को अलर्ट पर रखा गया है. यह परिसर में ही तैनात किए गए हैं. ज्यादा गंभीर मरीजों को बेहतर ईलाज के लिए रिम्स रेफर किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version