Ranchi news : मारपीट करने से रोका, तो दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर हमला, चार गिरफ्तार

डुमरदग्गा पंचायत समिति सदस्य आदित्य साहू के साथ हो रही थी मारपीट

By DEEPESH KUMAR | October 17, 2025 8:56 PM

: डुमरदग्गा पंचायत समिति सदस्य आदित्य साहू के साथ हो रही थी मारपीट रांची . डुमरदग्गा पंचायत समिति सदस्य आदित्य नारायण साहू के साथ 16 अक्तूबर की रात करीब 9: 45 बजे मारपीट की सूचना पर पहुंचे खेलगांव थाना के दारोगा कुमार शिवम, सिपाही पवन एक्का व अवधेश राम के साथ सात युवकों मारपीट की. युवकों ने रिवाल्वर छीनने का प्रयास किया और वर्दी भी फाड़ दी. इस संबंध दारोगा कुमार शिवम ने खेलगांव थाना में हमला करने के मुख्य आरोपी दीपक महतो व उसके अन्य साथी पवन कुमार साहू, बिराज कुमार, रवींद्र महतो, अमन महतो, आशीष महतो समेत 15-20 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में डुमरदग्गा पंचायत के सरपंच आदित्य नारायण साहू के बयान पर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपियों के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज हुई है. उक्त आरोपियों में से चार लोगों को खेलगांव पुलिस पकड़ कर थाना लायी, जबकि अन्य फरार होने में सफल रहे. इधर गिरफ्तार चारों आरोपियों को 17 अक्तूबर को खेलगांव पुलिस ने जेल भेज दिया है. प्राथमिकी में दारोगा ने बताया है कि गश्ती के दौरान खेलगांव थाना प्रभारी ने सूचना दी कि सरकारी शराब दुकान के आगे हनुमान मंदिर के पास डुमरदग्गा पंचायत समिति सदस्य आदित्य नारायण साहू के साथ दीपक महतो और अन्य लाठी-डंडा से मारपीट कर रहे हैं. सूचना पर जब पुलिस पहुंची, तो पुलिस को ही धमकाने लगे. कहा कि रंगदारी मांगने आये हो. इतना कहते हुए पुलिस के साथ मारपीट करने लगे और वर्दी फाड़ दी. दारोगा का कॉलर पकड़ लिया और यहां से चले जाने की धमकी दी. दारोगा ने खेलगांव थाना प्रभारी अभिषेक राय को फोन किया, तो वे दारोगा गजेश कुमार, शिवनंदन कुमार सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने दीपक महतो, पवन कुमार साहू, विराज कुमार व आशीष साहू को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है