‘अनुष्का’ ने तीन बच्‍चों को दिया जन्‍म, नये मेहमानों के आने से गुलजार हुआ यह स्‍थान

राजधानी रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी में बाघिन 'अनुष्का' ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है. इसी बाघिन ने दो साल पहले भी तीन शावकों को जन्म दिया था. इसमें से दो अभी भी जीवित हैं. ओरमांझी के इस उद्यान में तीन नये मेहमान के आने से 'अनुष्का' के बच्चों की संख्या पांच हो गयी है.

By Panchayatnama | April 21, 2020 3:40 PM

रांची : राजधानी रांची के भगवान बिरसा जैविक उद्यान, ओरमांझी में बाघिन ‘अनुष्का’ ने तीन स्वस्थ शावकों को जन्म दिया है. इसी बाघिन ने दो साल पहले भी तीन शावकों को जन्म दिया था. इसमें से दो अभी भी जीवित हैं. ओरमांझी के इस उद्यान में तीन नये मेहमान के आने से ‘अनुष्का’ के बच्चों की संख्या पांच हो गयी है. बाघिन ‘अनुष्का’ की चर्चा मार्च महीने में भी खूब आयी, जब एक युवक ‘अनुष्का’ के बाड़े में कूदा था.

Also Read: झारखंड: बिरसा जैविक उद्यान में बाघिन का ‘निवाला’ बना युवक

वर्ष 2018 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पर्सनल बैंकिंग ब्रांच, रांची (पीबीबी) शाखा ने बिरसा जैविक उद्यान के बाघ ‘मल्लिक’ व बाघिन ‘अनुष्का’ को एक वर्ष के लिए गोद भी लिया था. इसी दौरान अप्रैल 2018 को बाधिन ‘अनुष्का’ ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिसमें से दो अभी जीवित हैं.

आपको बता दें कि 04 मार्च, 2020 को ओरमांझी थाना क्षेत्र के चकला स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान में एक युवक बाघिन ‘अनुष्का’ के बाड़े में कूदा था. बाघिन को प्रणाम करने के उद्देश्य से खिजुर टोला बूटी निवासी 35 वर्षीय वसीम अकरम अंसारी बाड़े में कूद कर बाघिन को प्रणाम किया था. अपने बाड़े में युवक को देख बिना देर किये बाघिन ने युवक पर हमला किया, जिससे कुछ देर में ही उसकी मौत हो गयी थी.

Also Read: ओरमांझी चिड़ियाघर में आये दो नये मेहमान

इसी तरह की घटना वर्ष 2014 में दिल्ली में हुई थी. फोटो लेने की कोशिश में एक युवक बाघ के बाड़े में गिर गया था, जिसे बचाने की कोशिश की गयी थी, लेकिन उसके पहले ही बाध ने उस पर हमला कर दिया. बाघ के हमले से गंभीर रूप से घायल युवक ने कुछ समय बाद दम तोड़ दिया था.

Next Article

Exit mobile version