Ranchi News : श्री रामलाल पूजा समिति बनायेगी स्वामी नारायण मंदिर का प्रारूप

श्री रामलाल पूजा समिति की ओर से इस वर्ष जिला स्कूल मैदान में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है.

By PUJA KUMARI | August 24, 2025 6:11 PM

श्री रामलाल पूजा समिति. भुज के स्वामी नारायण मंदिर के प्रारूप पर होगी भव्य सजावट, 14000 वर्ग फीट क्षेत्र में होगा निर्माण

रांची में बनेगा झारखंड का सबसे बड़ा दुर्गा पूजा पंडाल

रांची. श्री रामलाल पूजा समिति की ओर से इस वर्ष जिला स्कूल मैदान में भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है. समिति के द्वितीय वर्ष में झारखंड का सबसे बड़ा पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसका प्रारूप गुजरात के भुज स्थित प्रसिद्ध स्वामी नारायण मंदिर पर आधारित होगा. पंडाल का निर्माण लगभग 14000 वर्ग फीट क्षेत्र में किया जा रहा है. इसकी लंबाई 140 फीट और चौड़ाई 120 फीट होगी. पूरी सजावट स्वदेशी सामग्रियों से की जायेगी. पंडाल निर्माण कार्य में बंगाल के प्रसिद्ध कारीगर उत्तम दा के नेतृत्व में 150 से अधिक कलाकार जुटे हैं. पंडाल के भीतर मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण यहीं किया जा रहा है. यह प्रतिमा 40 फीट ऊंचे मंच पर स्थापित होगी, जिसकी ऊंचाई लगभग 20 फीट और चौड़ाई 35 फीट होगी. इसके अतिरिक्त मैदान में भगवान श्री विष्णु की 24 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र होगी. यह फाइबर से बनी प्रतिमा कोलकाता से लायी जायेगी. समिति ने पिछले वर्ष पहली बार पूजा का आयोजन किया था. उस समय अयोध्या के श्री राम मंदिर के प्रारूप पर तैयार पंडाल ने न केवल रांची बल्कि पूरे झारखंड के साथ ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार और बंगाल के विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं को आकर्षित किया था.

पंडाल लगभग 14000 वर्ग फीट में तैयार होगा

पंडाल के कारीगर : बंगाल के उत्तम दा के साथ 150 सौ से अधिक कारीगर

पंडाल की लंबाई : लंबाई 140 फीट और चौड़ाई 120 फीट

पंडाल की सजावट : सजावट स्वदेशी सामग्रियों से होगा

मां दुर्गा की प्रतिमा : मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण पंडाल के अंदर ही हो रहा है. विशाल और सुंदर प्रतिमा 40 फीट के मंच पर 35 फीट की चौड़ाई और ऊंचाई 20 फीट के करीब होगी.

मूर्ति बनाने वाले कलाकार : उत्तम दा व अन्य कलाकार.

आकर्षक : मैदान में भगवान श्री विष्णु के विशाल स्वरूप के दर्शन होंगे. इसकी ऊंचाई 24 फीट होगी. यह मूर्ति फाइबर की बनी होगी, जो कोलकाता से रांची आयेगी.समिति के प्रमुख पदाधिकारी : अध्यक्ष अशोक चौधरी, महासचिव कुणाल आजमानी सहित प्रकाश धेलिया, प्रेमचंद श्रीवास्तव, धीरज तनेजा, रोहित अग्रवाल, राजकुमार पोद्दार, दीपक चौधरी, मनीष लोधा, प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत, विकास सिंह, मुकेश अग्रवाल, अशोक धानुका, मनीष सराफ, प्रवीण, सुनील जायसवाल, नीलम चौधरी, शोभा यादव, डॉ दिलीप सोनी, बादल सिंह, सतीश सिंहा, कृष्णा अग्रवाल, अभिषेक चौधरी, शंभू प्रसाद, निर्मल जालान, महेश सोनी,कमलेश शर्मा, भाविन राठौर,अनिल चौधरी,शुभम शर्मा, रोहित शारडा, नीलम चौधरी, टुन्नू भैया, अमर प्रसाद, सोनू भारद्वाज सहित 250 से अधिक सदस्य है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है